रीवा। Loot बेटी के विवाह की तैयारियों में जुटे मनेंद्रगढ़ कोल माइंस (छग) से सेवानिवृत्त अधिकारी रमाशंकर सिंह तिवारी के घर में घुसे दो अज्ञात बदमाश पिस्टल की नोक पर 18 से 20 तोला सोना और दो लाख रुपये नकद लूटकर फरार हो गए। बुधवार रात 11 बजे हुई घटना की एफआईआर गुरुवार सुबह कराई गई।
बेटे के दोस्त बनकर पहुंचे बदमाश
- पीड़ित के अनुसार 14 दिन बाद बेटी का विवाह होना है। वे घर में अकेले थे तभी दो युवक बेटे राहुल के दोस्त बनकर पहुंचे और पानी मांगकर घर में प्रवेश कर लिया।
- इसके बाद बंदूक की नोक पर घर में रखा सोना और दो लाख रुपये लूटकर ले गए। बदमाशों ने पीड़ित रिटायर्ड अधिकारी को तकरीबन तीन घंटे तक घर में बंधक बनाए रखा।
- जाते वक्त बदमाशों ने उसे घर से बाहर निकलने पर गोली मारने तक की धमकी भी थी। किसी तरह घर से बाहर निकालने के बाद पीड़ित ने हिम्मत जुटाई और पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी।
- सूचना पर आला अधिकारी पहुंचे और जांच शुरू की है। पीड़ित के मुताबिक करीब 30 से 35 लाख कीमती सोने के जेवरात सहित नकदी लूटकर ले गए हैं।
- उनकी मानें तो बदमाशों की भाषा और वेशभूषा से वह आसपास के ही पन्ना, कटनी और जबलपुर इलाके के हो सकते हैं।
विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक रीवा के मुताबिक पुलिस ने फरार आरोपितों की तलाश तेज कर दी है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर साइबर सेल की टीम सहित पुलिस बल भेजा गया था। पीड़ित मूल रूप से रीवा शहर के चौरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत रमकुई गांव में रहते हैं। 17 अप्रैल को उनकी बेटी का विवाह होना है। इसकी तैयारियों के सिलसिले में अन्य स्वजन शहडोल गए हैं। यहां उनकी पीड़ित की बहन रहती हैं।
Related
One Comment