katniमध्यप्रदेश

रेलवे स्टेशनों में बोतल बंद पानी की बिक्री बढ़ाने केटरिंग लाइसेंसी ठेकेदारों व अधिकारियों के बीच हुई लंबी डील, प्लेटफार्मो के नलों व वाटर कूलर से पानी सप्लाई रोकने के एवज में लाखों रूपए का हुआ खेल

रेलवे स्टेशनों में बोतल बंद पानी की बिक्री बढ़ाने केटरिंग लाइसेंसी ठेकेदारों व अधिकारियों के बीच हुई लंबी डील, प्लेटफार्मो के नलों व वाटर कूलर से पानी सप्लाई रोकने के एवज में लाखों रूपए का हुआ खे

कटनी। गर्मी की दस्तक के साथ ही रेलवे स्टेशनों में बोतल बंद पानी की बिक्री बढ़ा कर कमाई करने खेल शुरू हो गया है। जिसमें स्टेशन के कामर्शियल विभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं। बताया जाता है कि कामर्शिलय विभाग में पदस्थ कुछ रेल अधिकारी रेलवे स्टेशन के अलग-अलग प्लेटफार्म मेंं खाने पीने के सामान की बिक्री का ठेका लेने वाले केटरिंग लाइसेंसी ठेकेदारों से एक मुस्त रकम लेकर प्लेटफार्मों में पानी की सप्लाई बंद करवा रहे हैं, जिससे बोतल बंद पानी की बिक्री बढ़ सके। यह सब हो रहा है पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय से महज 100 किलोमीटर दूर स्थित कटनी के तीनों स्टेशनो क्रमश: कटनी जंक्शन, कटनी मुड़वारा व कटनी साउथ स्टेशन में। अब आप सोच सकते हैं कि जब पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय से महज 100 किलोमीटर दूर स्थित इन स्टेशनों में यह हाल है तो दूर दराज के स्टेशनों में क्या स्थिति होगी। बहरहाल इस संबंध में रेलसूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कटनी के तीनों स्टेशनों में बोतल बंद पानी की बिक्री बढ़ा कर कमाई करने के लिए केटरिंग लाइसेंसी ठेकेदारों व कामर्शियल विभाग में पदस्थ कुछ रेल अधिकारियों के बीच एक डील हुई है। डील के तहत स्टेशनों में ट्रेनों के आने पर कामर्शियल विभाग के अधिकारियों के इशारे पर प्लेटफार्मों पर स्थित सामान्य नल व वाटर कूलरों में पानी की सप्लाई किसी न किसी बहाने बंद कर दी जाएगी। जिससे केटरिंग लाइसेंसी ठेकेदारों के बोतल बंद पानी की बिक्री जमकर होगी। इसके एवज में केटरिंग लाइसेंसी ठेकेदारों के समूह के द्धारा कामर्शियल विभाग के एक अधिकारी को एक मुस्त रकम का भुगतान भी कर दिया गया है, जो लाखों में बताई जा रही है। रेलसूत्रों ने इस बात का ध्यान पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय जबलपुर में पदस्थ वरिष्ठ रेल अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराते हुए मामले की गंभीरता से जांच कराकर कामर्शियल विभाग में पदस्थ रेल अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि
Back to top button
<