Site icon Yashbharat.com

Lokayukta trap Rini Gupta रिश्वत लेते पकड़ी गईं आबकारी अधिकारी मैडम रिनी गुप्ता पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई 

       

Lokayukta trap Rini Gupta DEO भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई  रिश्वत लेते पकड़ी गईं मैडम रिनी गुप्ता पर की गई है। लोकायुक्त अब इनकी सम्पत्ति की जांच भी करेगी। आबकारी अधिकारी मिलब DEO के खिलाफ कई शिकायतें थीं। लोकायुक्त की नजर काफी पहले से रिनी मैडम पर थी लेकिन कोई पुख्ता मामला नहीं मिल रहा था। जो अब मिल गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार यानी कल प्रदेश के उमरिया में आबकारी कार्यालय में लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि लोकायुक्त टीम को खबर मिली थी कि शराब ठेकेदार से नई दुकान खोलने के लिए रिश्वत मांगी गई थी।

लोकायुक्त टीम ने आरोपी को  जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय जिला उमरिया में ही पकड़ा, जिला आबकारी अधिकारी रीनी गुप्ता द्वारा 30,000 रुपए प्रति महीना, 4 महीने का कुल 1,20,000 रुपए की डिमांड की गई थी , टीम  भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही कर रही है टीम ने ट्रेपकर्ता अधिकारी प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक और ट्रेप दल के सदस्य  प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक, प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक, सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल रहे।

इसे भी पढ़ें-  Holi Special Train: होली के अवसर पर रेलवे का तोहफा, चर्लपल्ली-दानापुर के बीच विशेष ट्रेन सेवा
Exit mobile version