सरपंच व पंच की शिकायत लेकर जनपद पंचायत सीईओ के पास पहुंचे मजदूर छिंदवाड़ा। लोकायुक्त Lokayukta Trap जबलपुर ने एक पटवारी को रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया छिंदवाड़ा तहसील के चारगांव प्रहलाद के किसान पंचलाल परतेती की जमीन के नक्शे में गलतियां थी. उसका सुधार करने के लिए पटवारी रोहित मालवी के पास आवेदन दिया था. नक्शा सुधार करने के एवज में पटवारी रोहित मालवीय ने किसान से ₹12000 रिश्वत की मांग की थी. इसकी शिकायत किसान ने लोकायुक्त एसपी जबलपुर में की थी. मामले की जांच करने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाकर तहसील कार्यालय के पास पटवारी भवन में पटवारी रोहित मालवीय को किसान से ₹12000 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
किसान पंचलाल परतेती ने बताया कि ‘नक्शा सुधार करने के लिए उसने आवेदन दिया था. पटवारी बिना रिश्वत के काम नहीं कर रहा था. इसकी शिकायत कई बार स्थानीय अधिकारियों को भी की गई, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी. आखिरकार उसने लोकायुक्त की शरण ली. लोकायुक्त में शिकायत करने के बाद कार्रवाई की है.