ग्वालियर/भिंड। Lokayukta मध्यप्रदेश में रिश्वत खोर रोजाना कहीं न कहीं पकड़े जा रहे लेकिन घूसखोरी थम नहीं रही। आज लोकायुक्त पुलिस ने दोपहर रिश्वत लेते हुये एक पंचायत सचिव को रंगे हाथों पकडा है। पकडे गये पंचायत सचिव का नाम रसाल सिंह तोमर है और वह एंडोरी में पदस्थ था।
बताया जाता है कि वीरसिंह ग्राम आलटी का पुरा एंडोरी ने लोकायुक्त को शिकायत की थी कि पंचायत सचिव शौचालय निर्माण में खर्च हुई राशि का भुगतान करने के लिये दो हजार रूपये मांग रहा है।
इस शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने आज जाल बिछाकर और जैसे ही वीरसिंह ने गोविंद ऑन लाइन की दुकान सर्वोदय स्कूल के पास गोहद रोड गोहद पर पंचायत सचिव रसाल सिंह रिश्वत के दो हजार दिये तो लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। लोकायुक्त टीम डीएसपी प्रद्युम्र पाराशर व इंस्पेक्टर आराधना डेविस सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।