Breaking
13 Mar 2025, Thu

Lokayukta raid: भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, लोकायुक्त पुलिस ने महिला अधिकारी को 40 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा

...

Lokayukta raid: भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: लोकायुक्त पुलिस ने महिला अधिकारी को 40 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा।लोकायुक्त ने सिवनी में जूनियर सप्लाई ऑफिसर ज्योति पटले के ड्राइवर कैलाश सनोडिया को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। रिश्वत की मांग स्व-सहायता समूह संचालक से की गई थी। खाद्य आपूर्ति विभाग की इस कार्रवाई में अधिकारी ज्योति पटले भी आरोपित बनाई गई हैं।

Lokayukta raid: भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: लोकायुक्त पुलिस ने महिला अधिकारी को 40 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा

जबलपुर लोकायुक्त ने जूनियर आपूर्ति अधिकारी के ड्राइवर को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा। सिवनी खाद्य आपूर्ति विभाग में जूनियर सप्लाई ऑफिसर ज्योति पटले भी आरोपित बनाई गई हैं। उनके ड्राइवर कैलाश सनोडिया को बीझावाड़ा स्थित कार्यालय में 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।

समूह संचालक ने की थी शिकायत

लोकायुक्त जबलपुर टीम की निरीक्षक मंजू किरण ने बताया कि आवेदक संतराम कन्नौजिया की पत्नी सीमा कालीरात में आदर्श स्व-सहायता समूह चलाती हैं। धान खरीदी केंद्र व राशन की दुकान संचालित करती हैं।

समूह संचालक से कमीशन के बदले रिश्वत की मांग

सिवनी में पदस्थ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ज्योति पटले ने इसका निरीक्षण किया था और कमी पाई थी। राशन की दुकान में कमी पूर्ति करने व धान उपार्जन के कमीशन के बदले रिश्वत के रुपये की मांग की गई थी। बाद में दोनों के बीच 40,000 रुपये में सौदा तैय हुआ था।

अधिकारी ने ड्राइवर के माध्यम से ली रिश्वत

यह राशि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने अपने ड्राइवर कैलाश सनोडिया को दिलाई। मौके पर पहुंची लोकायुक्त टीम ने ड्राइवर को रिश्वत के रूपों के सहित रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ज्योति पटले को भी आरोपित बनाया है।

इसे भी पढ़ें-  Police IPS ASP DSP Transfer मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में आईपीएस डीएसपी एएसपी के स्थानांतरण देखें पूरी लिस्ट
 

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि