Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting: चुनाव आयोग ने 5 चरणों के मतदान का डेटा किया जारी; 6 वें चरण में 5 बजे तक 57.70 % मतदान, लोकसभा चुनाव 2024 के पांच चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। आज छठे चरण की वोटिंग भी हो गई। आठ प्रदेशों में मतदान हुए। सुबह सात बजे से वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इस चरण में कुल 11.13 करोड़ से अधिक मतदाता 889 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला किया।
बंगाल में भाजपा उम्मीदवार पर हमला
बंगाल की झारग्राम लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रणत टुडु पर हमला हुआ। भाजपा उम्मीदवार मोंगलापोटा के बूथ नंबर 200 पर पहुंचे थे, इसी दौरान उपद्रवियों ने उन पर हमला कर दिया और पथराव किया। किसी तरह सुरक्षाकर्मियों ने भाजपा उम्मीदवार को बचाया। हालांकि हमले में भाजपा उम्मीदवार घायल हुए हैं।
छठे चरण का मतदान समाप्त
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के मतदान समाप्त हुए। मतदान समाप्त होने के बाद मतदान अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(EVM) और VVPAT मशीन को सील किया। वीडियो दिल्ली के निर्माण भवन स्थित एक मतदान केंद्र से है।
बिहार में भी लोकसभा चुनाव 2024 के छठवें चरण के मतदान समाप्त हुए। मतदान समाप्त होने के बाद पूर्वी चंपारण सीट पर मतदान अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(EVM) और VVPAT मशीन को सील किया।
चिराग पासवान का तेजस्वी यादव पर तीखा हमला
LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, ‘जो प्रधानमंत्री 3 बार गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, जो संविधान के आधार पर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हों उन्हें संविधान का ज्ञान नहीं होगा और इन्हें(तेजस्वी यादव) ज्ञान होगा?… जिस व्यक्ति ने पिछले 25 साल से प्रदेश और देश की राजनीति में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिनकी वजह से देश ही नहीं दुनिया में भारत का डंका बजता है… जिन्होंने देश को विश्वास दिलाया कि देश संविधान के आधार पर चलेगा उन्हें संविधान का ज्ञान नहीं होगा और जो लोग(RJD) जाति, धर्म के आधार पर देश को बांटने का प्रयास करते हों, नौकरी के बदले जमीन हथियाने का काम करते हों उन्हें संविधान का ज्ञान होगा।’
भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने परिवार समेत डाला वोट
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने परिवार के साथ लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए मतदान किया।
पवन खेड़ा ने किया बड़ा दावा
बिहार के पटना में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा, ‘उन्हें दावा करने दीजिए, सच्चाई वे अच्छी तरह जानते हैं। उनकी एजेंसियों ने उन्हें बहुत स्पष्ट रूप से बताया है कि उन्हें 180 या उससे भी कम सीटें मिलेंगी और यही कारण है कि प्रधानमंत्री एक ऐसी भाषा में बात कर रहे हैं जिसका उपयोग किसी अन्य प्रधानमंत्री ने कभी नहीं किया।’
शाम पांच बजे तक मतदान प्रतिशत के आंकड़े जारी
राज्य 9 बजे तक मतदान % 11 बजे तक मतदान % 1 बजे तक मतदान % 3 बजे तक मतदान % 5 बजे तक मतदान %
बिहार 9.66 23.67 36.48 45.21 52.24
हरियाणा 8.31 22.09 36.48 46.26 55.93
जम्मू-कश्मीर 8.89 23.11 35.22 44.41 51.35
झारखंड 11.74 27.80 42.54 54.34 61.41
दिल्ली 8.94 21.69 34.37 44.58 53.73
ओडिशा 7.43 21.30 35.69 48.44 59.60
उत्तर प्रदेश 12.33 27.06 37.23 43.95 52.02
पश्चिम बंगाल 16.54 36.88 54.80 70.19 77.99
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भुवनेश्वर में किया मतदान
ओडिशा के भुवनेश्वर में केंद्रीय मंत्री और संबलपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान ने मतदान किया।
‘गाजीपुर का सामर्थ्य इतिहासकार जानते हैं’
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमारे गाजीपुर का सामर्थ्य क्या है यह इतिहासकारों से ज्यादा देश की सीमाओं को पता है। यह सब पराक्रम और शौर्य की गाथाएं बताती है।’
राजद नेता बोले- मुझे प्रधानमंत्री की चिंता होती है
राजद नेता मनोज झा ने कहा, ‘मैं पहले प्रधानमंत्री से असहमत होता था… अब मुझे प्रधानमंत्री की चिंता हो रही है। वे मेरे देश के प्रधानमंत्री हैं, दुनिया में क्या सोचा जा रहा होगा कि मेरे देश के प्रधानमंत्री की राजनीतिक जुबान कैसी है… कौन सी फिल्में देख देख कर ये डायलॉग लिखे जा रहे हैं?… अगर कोई ये कहने लगे कि मैं दैव्य रास्ते से आया हूं, मेरा जन्म बायोलॉजिकल तरीके से नहीं हुआ है, अगर हम और आप ये बात कहें तो लोग कहेंगे कि इसे डॉक्टर के पास ले चलो।’
‘देश की जनता इन्हें 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी’
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ’10 सालों में इनकी(भाजपा) हर बात झूठी निकली और हर वादा झूठा निकला है… ये लोग 400 पार का नारा दे रहे थे। इस बार 400 पार नहीं होगा बल्कि 400 हार जाएंगे… दिल्ली वालों ने अपने मन की बात 400 पार में कह दी… इस बार देश की जनता इन्हें 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी।’