Breaking
13 Mar 2025, Thu

कुठला थाना क्षेत्र मे हो रहे अवैध कामो को लेकर स्थानीय जनता मे रोष किया कलेक्ट्रेट का घेराव, सौंपा ज्ञापन

...

कुठला थाना क्षेत्र मे हो रहे अवैध कामो को लेकर स्थानीय जनता मे रोष किया कलेक्ट्रेट का घेराव, सौंपा ज्ञाप

 

कटनी – कुठला थाना क्षेत्र मे हो रहे नशे क़े कारोबार व अनैतिक कार्यों को लेकर स्थानीय जनता ने आज कलेक्टर कार्यलय का घेराव किया व ज्ञापन सौंपा ज्ञापन मे बताया गया की हम सब ग्राम वासी कुठला थाना क्षेत्र के अलग अलग ग्रामों से आय हुए है।यह अवगत कराना चाहते है। कुठला पुलिस के द्वारा गांव गांव में जगह जगह अवैध रूप से गांजा व अवैध शराब बिकी की जा रही है। एवं अनैतिक देह व्यापार पुलिस की साठ गांठ से चल रहा है। स्थानीय जागरूक लोगों के द्वारा कुठला थाना प्रभारी को सूचना दी गई थी। लेकिन पुलिस स्थानीय लोंगो पर दवाब बना कर अवैध कार्य करने के लिए लोगों बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसके कारण स्कूल जाने वाली छात्र छात्राओं को असुविधा हो रही है। और युवा पीढी नशे की चपेट में जीवन यापन कर रहे है। हाल में ही कुठला थाना अन्तर्गत ग्राम जटवारा में दारू खोरी के चलते एक व्यक्त्तिी की हत्या कर दी गई। हम सभी ग्राम वासी आपसे आग्रह करते है। 24 घण्टे के भीतर निलबंत कर गांव गांव में अवैध मांदक पार्दथ पूर्ण से तत्काल बंद कराया जाए नहीं तों आम जनों के द्वारा बड़े जन आंदोलन के साथ अनश्चित कालीन धरना प्रर्दशन कर सडकों में उतरेगें और आम नगरिकों के द्वारा गांजा दारू की बिकी बंद कराई जायेंगी। हम आपकों यह बताना चाहते है। कुठला पुलिस के साठगाठ से अवैध कारोबार फल फूल रहा है। पुलिस की इस तरह की कार्यप्रणाली से आम जन मानस में रोष व्यप्त है।

इसे भी पढ़ें-  एनएसएस स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय का बढ़ाया सम्मान प्रादेशिक प्रशिक्षण शिविर में लिया हिस्सा

 

थाना कुठला से चंदकदमों की दूरी में थाने के तीनों तरफ अवैध शराब एवं गांजा बेचा जा रहा है। जिससे यह पता चलता है की कुठला पुलिस कितना अच्छा काम कर रही है।

इसके पूर्व में भी कटनी पुलिस अधीक्षक व सोशल मीडिया के माध्यम से शराब बिकी की बात उठाई गई थी। जिसके तत्काल थाना प्रभारी कुठला के द्वारा अपने बचाव में अवैध दारू विक्री करने वाली पर छोटी मोटी कार्यवाही कर खाना पूर्ति की गई। और शराब बिक्री पर रोक नहीं लगाई गई।

कल दिनांक तक हमारे पास अवैध शराब बिकी वो फोट व विडियों है। जो आपको दिये जा रहे हैं। हमारे द्वारा दिये गये। आवेदन प्रत्र पर ततकाल निर्णय लेते हुए दोषी कर्मियों अन्य स्टाफ को निलवंत किया जायें
औरकार्यवाही नहीं होती तो आम जन के द्वारा 5 दिवस के बाद बड़े पेस्य के साथ जन आन्दोल, अनशन किया जायेगा।

 

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि