पटना। Bihar Election LIVE: बिहार में बुधवार को चुनाव प्रचार और तेज होता दिख रहा है। आज मुख्यमंत्री (CM) एवं जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) चार जनसभाओं के साथ अपनी एक्चुअल रैलियों (Actual Rallies) की शुरुआत कर रहे हैं। नीतीश कुमार की जनसभाएं बांका के अमरपुर, भागलपुर के सुल्तानगंज, मुंगेर के तारापुर और पटना के मोकामा में हो रहीं हैं। उधर, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता व महागठबंधन (Mahagathbandhan) के मुख्यमंत्री चेहरा (CM Face) तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने राघोपुर सीट से हाजीपुर में नामांकन दाखिल कर दिया है। आज दिल्ली में होने जा रही कांग्रेस चुनाव समिति (Congress Election Committee) की बैठक में दूसरे व तीसरे चरण के प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए जाएंगे। बिहार में चुनावी हलचल की पल-पल की खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।
Bihar Election LIVE Updates:
01.00 बजे: कुछ ही देर में कांग्रेस में शामिल होने जा रहीं शरद यादव की बेटी सुभाषिणी राज राव। बिहार के बिहारीगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की संभावना।
12.45 बजे: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा है कि पार्टी अपने रास्ते से भटक गई है।