नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तीन दिवसीय व्याख्यान श्रृंखला आज (सोमवार) से शुरू हो रही है। विज्ञान भवन में आयोजित व्याख्यान श्रृंखला के लिए करीब पांच से छह हजार लोगों को न्योता भेजा गया है। तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत वक्ता होंगे। संघ की तरफ से 40 राजनीतिक दलों सहित, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों को आमंत्रित किया गया है। संघ ने विपक्षी पार्टियों को भी न्योता भेजा है लेकिन एक तरह से उन्होंने इस कार्यक्रम से दूरी बना ली है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सबसे पुरानी सहयोगी शिवसेना ने भी इस कार्यक्रम को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है।
आरएसएस इस कार्यक्रम के जरिए अपने बारे में फैलीं भ्रांतियों को दूर करने की कोशिश में है। इस कार्यक्रम के लिए मुस्लिम एवं ईसाई संगठनों, इसरो के पूर्व वैज्ञानिकों, मेट्रो मैन ई. श्रीधरन, थन सेना, वायु सेना और नौसेना के पूर्व अधिकारियों, नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी सहित अलग-अलग क्षेत्रों की नामचीन हस्तियों को बुलाया गया है।