देश में एक दिन में कोरोना वायरस के अब तक के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में 5,611 पॉजिटिव मरीज मिले हैं और 140 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक कुल मरीजों का आंकड़ा 1,06,750 पार हो गया है। 61,149 मरीजों का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है और 3303 की मौत हुई है। इस बीच, लॉकडाउन का असर जारी है। सरकार की तमाम सख्ती के बाद भी मजदूर अपने घरों को पैदर जा रहे हैं। जहां पुलिस सख्ती दिखा रही है, वहां मजदूरों का गुस्सा भी फूट पड़ रहा है।
मोदी कैबिनेट की अहम बैठक जारी: प्रधानमंत्री आवास पर केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक जारी है। पीएम मोदी द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपए के आत्मनिर्भर भारत पैकेज के बाद यह पहली कैबिनेट बैठक है। इस बैठक में हो अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है। माना जा रहा है कि आवश्यक वस्तु अधिनियम पर मुहर लगेगी साथ ही किसानों को किसी भी मंडी में अपनी उपज बेचने की अनुमति मिल सकती है।
दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर पथराव : राजधानी दिल्ली में कापसहेड़ा इलाके में रहने वाले श्रमिकों के सब्र का जवाब देने लगा है। उद्योग विहार इलाके में आने से रोकने पर श्रमिकों ने पुलिस पर पथराव किया। पथराव की वजह से पांच पुलिसकर्मियों को चोट लगी है। गुरुग्राम के उद्योग विहार इलाके में काम करने वाले हजारों श्रमिक दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में रहते हैं। वे काम करने के लिए आना चाहते हैं लेकिन गुरुग्राम पुलिस जिलाधीश के आदेश का हवाला देते हुए प्रतिदिन रोक देती है। दिल्ली-गुरुग्राम के बीच रूटीन में आवाजाही कम करने के लिए गुरुग्राम के जिलाधीश अमित खत्री ने आदेश जारी कर रखा है कि गुरुग्राम में काम करने वाले गुरुग्राम में रहें और दिल्ली मेें काम करने वाले दिल्ली में रहें।
दिल्ली: गुरुग्राम में बॉर्डर पार करने की अनुमति नहीं मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पालम विहार के पास दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर पुलिस के ऊपर पथराव किया।आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 68 नए मामले सामने आए हैं, आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,407 हो गई है।