Breaking
15 Mar 2025, Sat

Live: एलफिंस्टन स्टेशन पर भगदड़ में 22 मरे, तीस से ज्यादा घायल

...

मुंबई। मुंबई के एलफिंस्टन रोड स्टेशन पर भगदड़ मचने से अब तक 22 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 36 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। हादसा के वक्त स्टेशन पर भारी भीड़ थी। इस दौरान ब्रिज गिरने की अफवाह फैलने से भगदड़ मच गई और कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। घायलों को पास के केईएम अस्पताल में ले जाया गया।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये हादसा उस फुटओवर ब्रिज पर हुआ है, जो एलफिंस्टन रोड और परेल स्टेशन को जोड़ता है। सालों पुराना ये ब्रिज काफी संकरा है। घटना के समय हल्की बारिश हो रही थी। इससे बचने के लिए काफी संख्या में लोग पुल पर खड़े हो गए थे।

बताया जा रहा है कि जब पुल गिरने की अफवाह फैली, तो भगदड़ मच गई और पुल पर फिसलन के कारण यह हादसा और भी बड़ा हो गया है। शुक्रवार सुबह भारी बारिश के बाद इस ब्रिज पर काफी भीड़ हो गई थी। इसी दौरान ब्रिज गिरने की अफवाह फैल गई और इससे लोगों के बीच भगदड़ मच गई।

आपदा प्रबंधन के साथ ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी लोगों के रेस्क्यू के लिए पहुंच गई है।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Leave a Reply