
8GB रैम और 256GB ROM के साथ लॉन्च हुआ Lava का दमदार स्मार्टफोन जबरदस्त डिस्प्लै और कैमरा क़्वालिटी के साथ लावा कंपनी ने भारतीय बाजार में कम बजट वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है, इस फोन में एलसीडी स्क्रीन, मीडियाटेक प्रोसेसर, 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह मोबाइल फोन Thunder Black और Gail Green कलर में उपलब्ध है। Lava Storm फोन में दिए गए फीचर्स काफी तगड़े हैं, जिसमें चार्जिंग करने के लिए Type-C पोर्ट, 3.5 Mm का ऑडियो जैक दिया गया है।
Lava Storm डिस्प्लै और कैमरा क़्वालिटी
लावा कम्पनी ने फोन में 6.78 इंच का एलसीडी स्क्रीन दिया है, जो FHD+ रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है तथा यह फोन 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। Lava Storm मोबाइल फोन का मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का है तथा दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है और सेल्फी लेने और वीडियो कॉल करने के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
यह भी पढ़े : मीडिल क्लॉस वालो के लिए Redmi ने लॉन्च दमदार फ़ोन Redmi 10 Prime स्मार्टफोन बेस्ट फ़ीचर्स के साथ
Lava Storm प्रोसेसर और बैटरी
यह फोन Mediatek Dimensity 6080 प्रोसेसर मॉडल के साथ आता है। Lava Storm फोन में 5000mAh की बैटरी और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का फीचर मिलने वाला है, जो काफी तगड़ी बैटरी है। Lava Storm फोन में कम्पनी ने 8 जीबी रैम का सपोर्ट दिया है, जिसमें 128 जीबी का स्टोरेज भी दिया गया है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़े : OLA का खेल ख़तम करने Okaya ने लॉन्च की नई Electric Scooter 200 किलोमीटर की रेंज के साथ