बिहार में बड़ा हादसा, सोन नदी में 5 बच्चे डूबे, 2 की मौत, रेस्क्यू जारी

रोहतास। बिहार के रोहतास में बड़ा हादसा हो गया. सोन नदी में एक साथ 5 बच्चे डूब गए. इसमें चार बच्ची और एक बच्चा शामिल हैं. घटना नौहटा थाना क्षेत्र के बांदू गांव की बतायी जा रही है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
गृह प्रवेश में आए थे बच्चे: बांदू गांव में रामनरेश कहार के यहां गृह प्रवेश था. इस मौके पर कुछ रिश्तेदार आए थे. शनिवार की शाम सोन नदी में रिश्तेदार के बच्चे नहाने चले गए. नहाने के दौरान मोहित कुमार डूबने लगा. तभी चारों बच्चियां रोहित को बचाने के लिए आगे बढ़ी. सोन नदी के गहरे पानी में एक-एक कर डूबती चली गई.
गोताखोर ने दो को बचाया: बच्चियों के चिल्लाने की आवाज सुनते ही स्थानीय गोताखोर की मदद से दो बच्ची रुचि कुमारी व मनीषा कुमारी के शव को बरामद किया गया. सुहानी कुमारी और मोहित को सकुशल निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है. एक लड़की पलक कुमारी लापता है जिसकी तलाश जारी है.
लापता बच्ची की तलाश जारी: घटना की सूचना पर पहुंचे डेहरी के एएसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि नौहट्टा थाना क्षेत्र के बांदू गांव में यह घटना घटी है. लापता एक बच्ची की तलाश की जा रही है. दो बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
“ये लोग एक गृह प्रवेश में शामिल होने आए थे. सोन नदी में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई है. शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजवा दिया गया है. दो बच्चों को बचा लिया गया है. एक लड़की की तलाश जारी है.” -कोटा किरण कुमार, एएसपी, डेहरी
एएसपी ने बताया कि आरा से एसडीआरएफ की टीम भी आ रही है. मौके पर थानाध्यक्ष व सीओ मौजूद हैं. एसडीआरएफ की टीम आते ही रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चलाया जाएगा. हालांकि देर शाम तक एक बच्ची का पता नहीं चल पाया था.