Ladli Behna Yojana Second Round Registration Open Date मध्यप्रदेश की लाडली बहना योजना का लाभ जिन पात्र महिलाओं को पहले दौर में नहीं मिला उनके लिए अच्छी खबर है। लाडली बहना योजना का जल्द ही दूसरा दौर 2.0 शुरु होने वाला है। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इसकी घोषणा करेंगे। संभव है किसी बड़े आयोजन के साथ इस योजना का सेकेंड राउंड 2.0 शुरु होगा।
अविवाहित को भी शामिल किया जाएगा
अभी तक इसके आधिकारिक पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन का लिंक जारी नहीं हुआ है माना जा रहा कि 20 जून तक यह शुरू हो जाएगा। इस बार इस योजना में 21 वर्ष तक की आयु भी पात्र होंगी हालांकि अब तक इस योजना में विवाहित महिलाओं को ही पात्रता है पर अब इसमी अविवाहित को भी शामिल किया जाएगा बशर्ते उन्होंने लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ न लिया हो साथ ही विवाह पश्चात उन्हें इसकी जानकारी देनी होगी कि वह योजना की पात्र हैं अथवा नहीं।
आपको बता दें कि 10 जून 2023 को महिलाओ के अकाउंट में पहली क़िस्त भेजने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना के नियमो में संसोधन किया है। नए नियम के मुताबिक अब लाडली बहना योजना के लिए महिला उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। पहले रजिस्ट्रेशन के बाद अब एक बार फिर लाड़ली बहना योजना पोर्टल दोबारा ओपन (Ladli Behna Yojana Portal) चालू करने की बता सामने आ रही है। बताया जा रहा है की जल्द ही एक बार फिर पात्र सभी बालिकाओं को लाडली बहना योजना का लाभ दिलाने के लिए रजिस्ट्रेशन का पोर्टल फिर से ओपन किया जाएगा।
Ladli Behna Yojana Second Round Registration Open Date
गत दिवस CM शिवराज ने मंच से सभी बहनों तो संबोधित करते हुए कहा- जैसे-जैसे पैसों का इंतजाम होता जाएगा, इस योजना की राशि बढ़ती जाएगी. 1000 रुपए से इसे बढ़ाकर पहले 1250 फिर 1500 किया जाएगा. उसके बाद 1750 और फिर 2000 रुपए किया जाएगा. वह अपनी बहनों के लिए पैसों का इंतजाम करेंगे और राशि को बढ़ाते हुए 2250, 2500, 2750 और फिर 3000 रुपए तक लेकर जाएंगे. यानी समय के साथ सभी पात्र महिलाओं के खाते में 3000 रुपए की राशि आएगी।
पहले राउंड की वंचित महिलाओं को किया जा रहा चिह्नित
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शेष सभी 1.5 प्रतिशत वंचित बहनों को व्यक्तिगत रूप से चिह्नित किया जा रहा है. समस्या का पता लगा कर आने वाले सप्ताह में सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि 25 जून के पहले शेष महिला हितग्राहियों के खाते में हर हाल में एक हजार रुपये की राशि जमा हो जाएगी।