Site icon Yashbharat.com

Ladli Behna Yojana Fir se shuru hogi एक जुलाई को पीएम मोदी के एमपी दौरे के बाद होगी लाडली बहना 2 की घोषणा

       

Ladli Behna Yojana Fir se shuru hogi मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मास्टर स्ट्रोक कही जाने वाली लाडली बहना के तहत एक बार फिर से फार्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। सूत्रों के मुताबिक सरकारी स्तर पर इसकी तैयारी पूरी है केवल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को घोषणा करना है लेकिन पहले गृह मंत्री अमित शाह और फिर पीएम नरेंद्र मोदी के मध्यप्रदेश दौरे कार्यक्रमों के कारण फिलहाल इसकी घोषणा नहीं हो पाई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जुलाई को फिर से मध्यप्रदेश आ रहे हैं ऐसे में फिर तैयारियों का सिलसिला चल पड़ा है। लिहाजा लाडली बहना योजना के दूसरे दौर की शुरुआत अब एक जुलाई तक नहीं हो सकती पर इसके तुरंत बाद सीएम शिवराज लाडली बहना .2 की घोषणा कर सकते हैं। इसी बीच 10 जुलाई को महिलाओं के खाते में भी दूसरी क़िस्त 1000 रुपये से बढ़कर 1250 रुपये आ सकता है।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के दूसरे चरण की तिथि के बारे में अभी तक सरकार के तरफ से या महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से कोई भी तिथि जारी नहीं हुई है। लेकिन जैसा कि मुख्यमंत्री जी ने कहां था कि 25 जून तक सभी बहनो के बैंक अकाउंट में पहली किस्त जमा हो जाएगी। इससे अनुमानित है कि 25 जून के बाद कभी भी Ladli Behna Yojana Registration 2.0 शुरू हो जायेंगे ,

Ladli Behna Yojana: लाभार्थी बहनो के लिए 5000 रूपये जितने का मौका

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं के लिए प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है। इस योजना में भाग लेने वाली महिलाओं के बैंक अकाउंट में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 5000 रूपये ट्रांसफर किये जायेंगे। इस प्रतियोगिता के लिए लाभार्थी बहने 22 जून 2023 से 05 जुलाई 2023 तक भाग ले सकती है। इस प्रतियोगिता से जुडी अधिक जानकारी की लिंक निचे दी गई है।

Ladli Behna Yojana Fir se shuru hogi

एमपी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत दूसरे चरण के फॉर्म जल्द भरे जायेंगे। इस योजना के तहत दूसरे चरण में, वे विवाहित महिलाएं भी फॉर्म भर पाएंगी जिनकी उम्र 21 से 23 साल है इसके अलावा जिन बहनो के घर ट्रेक्टर है वे भी इस योजना का लाभ उठा सकती है। मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि यह योजना अभी 1000 रूपये से शुरू हुई है, धीरे धीरे हम इसे बढ़ाते हुए 3000 हजार रूपये तक ले जायेंगे।

Exit mobile version