Ladli behna yojana : मध्य प्रदेश की सबसे लोकप्रिय लाड़ली बहना योजना की राशि में जल्द ही एक और बढ़ोत्तरी की जा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस योजना की राशि चुनाव से पहले 1500 रुपये तक बढ़ाई जा सकती है। वर्तमान में, लाड़ली बहनों के खाते में 1000 रुपए आते हैं और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन के मौके पर इस राशि को अक्टूबर से 1250 रुपये करने का ऐलान किया था जो अक्टूबर से मिलेगी।
वहीं सूत्रों ने अब बताया कि सीएम इस बार शहडोल में 10 अक्टूबर को होने वाले लाड़ली बहना आयोजन में राशि बढ़ाने की घोषणा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक लाडली बहना योजना में 1500 रूपए की इस नई राशि का ऐलान सीएम इसलिए भी कर सकते हैं। हैं क्योंकि अक्टूबर के पहले सप्ताह में आचार संहिता लग सकती है अगर यह 10 अक्टूबर के बाद लगने की संभावना होती है तो सीएम आचार संहिता के पहले 1500 की राशि बहनों के खाते में पहुंचा सकते हैं।
इसके बाद वह केवल चुनाव में राशि बढाने की घोषणा कर पाएंगे जो उन्होंने पहले ही 3000 रुपये तक करने के लिए कहा है। कुलमिलाकर महिलाओं के खाते में उम्मीद है लाडली बहना योजना की राशि 1500 रुपये आ सकती है। यही नहीं जल्द ही योजना के अगले चरण में अविवाहित महिलाओं के फार्म भी जमा करने की तारीख आ जायेगी। इसमें सिर्फ अविवाहित ही नहीं बल्कि अन्य छुटी हुई बहना के फार्म जमा होंगे। #Ladli behna yojana