Breaking
14 Mar 2025, Fri

ladli behna yojana 2nd kist सावन के पहले सोमवार पर कल आएंगे महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपए, CM बोले- बहनों से वचन निभाया

...

ladli behna yojana 2nd kist मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना गेम चेंजर साबित हो रही है। सीएम शिवराज इससे काफी उत्साहित हैं। योजना के तहत कल 10 जुलाई को एक बार फिर से प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक महिलाओं के खाते में एक एक हजार रूपए पहुंचने वाले हैं। दोपहर तक यह राशि खातों में आ जाएगी। आपको बता दें कि कल इस साल के सावन का पहला सोमवार भी है।

मैंने अपनी बहनों को वचन दिया था

ladli behna को सम्बोधित करते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने अपनी बहनों को वचन दिया था कि हर महीने की 10 तारीख को उनके खाते में लाड़ली बहना योजना की राशि डालूंगा। बताते हुए प्रसन्नता है कि 10 जुलाई को दोपहर एक बजे बहनों के खाते में इन्दौर से सिंगल क्लिक से राशि डाली जाएगी। यह बात मुख्यमंत्री चौहान ने शनिवार को सोशल और इलेक्ट्रानिक मीडिया पर जारी अपने संदेश में कही।

शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) सरकार का पहला अनुपूरक बजट कैबिनेट ने पास कर दिया है. ये अनुपूरक बजट 18 से 20 हजार करोड़ का है. इस बजट में लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) के लिए 5000 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इस दिन लाड़ली बहना सेना भी शपथ लेंगी, जिससे यह सेना लाड़ली बहना योजना और महिला सशक्तिकरण की बाकी योजनाओं के भी ठीक से क्रियान्वयन में योगदान दे सकें। मुख्यमंत्री चौहान ने बहनों से 10 जुलाई के कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की है। कार्यक्रम से प्रदेश के सभी गाँव और वार्ड वर्चुअली जुड़ेंगे।

इसे भी पढ़ें-  दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ी चोरी: कर्मचारियों ने यात्री के 2500 डॉलर चुराए, सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

10 जुलाई से लाडली बहना कार्यक्रम फिर प्रारंभ होगी, जिसमें 21 वर्ष की महिलाओं को योजना में शामिल किया जाएगा। जुलाई के प्रथम सप्ताह में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत कार्यक्रम होंगे।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के सेकंड राउंड में ना केवल आयु सीमा घटाई जाएगी बल्कि ट्रैक्टर वाले परिवारों की महिलाएं भी लाडली बहना योजना के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए पात्र घोषित की जाएंगी। यह जानकारी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गुना जिले के राघौगढ़ में मुख्यमंत्री लाडली बहना सम्मेलन में दी।

लाड़ली बहना सेना का शपथ ग्रहण समारोह

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मैंने अपनी बहनों को वचन दिया था कि हर महीने की 10 तारीख को उनके खाते में लाड़ली बहना योजना की राशि डालूंगा। बताते हुए प्रसन्नता है कि 10 जुलाई को दोपहर एक बजे बहनों के खाते में इन्दौर से सिंगल क्लिक से राशि डाली जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस दिन लाड़ली बहना सेना भी शपथ लेंगी, जिससे यह सेना लाड़ली बहना योजना और महिला सशक्तिकरण की बाकी योजनाओं के भी ठीक से क्रियान्वयन में योगदान दे सकें।
 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम