ladli behna yojana 2.0 नजदीक है लाडली बहना योजना फार्म भरने की तारीख, Ekyc से DBT तक सभी जरूरी काम जल्द कर लें। इस बार इस योजना की पात्र महिलाओं की उम्र सीमा घटा कर 21 वर्ष कर दी गई है। इसके अलावा ट्रैक्टर धारक परिवार की महिला भी लाडली बहना योजना का लाभ ले सकती हैं।
आपको बता दें कि लाडली बहना योजना के पहले चरण में कई महिलाओं के फार्म रिजेक्ट हुए थे क्योंकि उन्होनें समग्र को आधार से लिंक नहीं किया इसके बाद अनेक महिलाओं के बैंक एकाउंट में डीबीटी इनेबल नहीं थी।
इस पर दें ध्यान
कुछ महिलाओं के बैंक खाते ज्वाइंट एकाउंट थे तो कई के बैंक एकाउंट में फोन नम्बर नहीं थे। इन सभी की फार्म रिजेक्ट से लेकर पैसे खाते में आने में वक्त लग गया था। इस बार लाडली बहना के द्वितीय चरण में फार्म 25 जुलाई 2023 से जमा होंगे, पर पात्र महिलाओं को इन सभी औपचारिकता को पूरा करना पड़ेगा। फिलहाल वक्त है अतः महिलाओं को यह सभी कार्य कर लेने चाहिए।
25 जुलाई से दूसरे चरण के आवेदन शुरू होंगे
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार ने बेटियों, महिलाओं को वित्तीय रूप से सक्षम करने के लिए लाडली बहना योजना इसी साल 15 मार्च 2023 को लॉन्च की है। योजना के तहत पहले चरण के आवेदन 25 मार्च तक किए गए थे. अब सीएम ने दूसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की हैम मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी बहनों, 25 जुलाई से फिर से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के फॉर्म भरे जाएंगे। ऐसे में जो भी महिलाएं या पात्र सदस्य योजना से वंचित रह गए हैं वह आवेदन कर लाभ पा सकते हैं।
लाडली बहना योजना के लिए आवेदन और पात्रता
लाडली बहना योजना के लिए आवेदन की शर्तें और नियम और पात्रता बेहद आसान हैं। योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन पत्र पंचायत केंद्रों, लेखपाल, सचिव या प्रधान के यहां से लेकर भरकर जमा किए जा सकते हैं। सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, महिला, परित्यक्ता, विधवा महिलाएं आवेदन के लिए पात्र हैं। महिलाओं को मध्यप्रदेश का स्थानीय निवासी होना जरूरी है। आवेदन के लिए उम्र सीमा 21 वर्ष से 60 वर्ष तक निर्धारित की गई है।
हर महीने 3,000 रुपये भी दूंगा: शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट में कहा कि मेरी बहनों, तुम्हारे चेहरे पर सिर्फ सावन में ही नहीं, सदैव मुस्कान बनी रहे, तुम सब आगे बढ़ो और स्वाभिमान से जियो, इसके लिए मैं कोई कसर नहीं छोड़ूंगा. खुशियों की दूसरी किस्त तुम्हारे खाते में डाल दी गई है। आगे भी किसी बात की चिंता मत करना, पैसों का इंतजाम होते ही मैं तुम्हे हर महीने 3,000 रुपये भी दूंगा. उन्होंने आगे कहा कि यहां नहीं रूकना है मेरी बहनों, मेरा संकल्प है कि मध्यप्रदेश की हर बहन की आमदनी कम से कम ₹10 हजार महीना हो।