Site icon Yashbharat.com

Ladli Behna Yojana सात जून तक होगा लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्रों का वितरण, इस दिन खाते में आएंगे 1000₹

       

Ladli Behna Yojana MP सरकार द्वारा प्रारंभ लाड़ली बहना योजना के स्वीकृत पत्रों का वितरण आज 1 जून से 7 जून तक होगा। ग्रामों में 8 जून को लाड़ली बहना ग्राम सभाएँ होंगी। 10 जून को मुख्यमंत्री जबलपुर में लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों के खातों में राशि अंतरित करेंगे।

मंत्री, सांसद और विधायक विभिन्न स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। एक से सात जून की अवधि में पात्र बहनों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएंगे। ग्रामों में भजन, मंगल.गीत और लाड़ली बहना गीतों की प्रस्तुति भी होगी। कुछ जिलों में योजना पर केन्द्रित प्रभावशाली नुक्कड़ नाटकों के मंचन की भी योजना बनाई गई है, जो सराहनीय है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इन गतिविधियों को उत्सव के रूप में किया जाए।

मुख्यमंत्री 10 जून को जबलपुर में राशि वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। योजना की पात्र हितग्राही बहनों के खातों में एक हजार रूपए की राशि अंतरित करते हुए उन्हें संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों में एक से 9 जून की अवधि में प्रतीकस्वरूप बहनों को स्वीकृति.पत्र प्रदान करने के लिए भ्रमण भी करेंगे।

योजना में एक करोड़ 25 लाख से अधिक पंजीयन किए जा चुके हैं। पात्र बहनों को योजना का लाभ दिलाने के लिए बैंक के स्तर पर डीबीटी संबंधी कार्यवाही भी की गई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना में हुए पंजीयन और आगामी 10 दिवस की गतिविधियों के संबंध में समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास में योजना में प्राप्त आवेदन-पत्रों और संबंधित आगामी कार्यक्रमों के बारे में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया।

Exit mobile version