Breaking
14 Mar 2025, Fri

Ladli Behna Scheme मध्य प्रदेश ही नहीं देश में रिकॉर्ड बना रही लाडली बहना योजना, 53 लाख से ज्यादा आवेदन, अब हर जिले में सम्मेलन

...

Ladli Behna Scheme ekyc मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ड्रीम योजना लाडली बहना प्रदेश ही नहीं पूरे देश मे न सिर्फ चर्चित हो रही है बल्कि रिकार्ड भी बना रही है 25 मार्च से आवेदन शुरू होने के बाद एक सप्ताह में 53 लाख से अधिक आवेदन अब तक आ चुके हैं। मुख्यमंत्री इसे लेकर खास उत्साहित हैं। अब वह हर जिले में सम्मेलन कर रहे हैं।

CM ने कहा कि लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Scheme) से जुड़कर लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में बहने आगे आ रही हैं। इस योजना के प्रति जागरूकता बढ़ाने और हितग्राही महिलाओं की संख्या में वृद्धि (increase in the number of women) के लिए प्रत्येक जिले में कार्यक्रम हो रहे हैं। उनका प्रयास है कि सभी जिलों में पहुँचकर योजना के लिए आवश्यक वातावरण तैयार कर बहनों को लाभान्वित करने के कार्य को पूरा किया जाए।

मंगलवार देर शाम को अपने निवास स्थित समत्व भवन में आगामी पखवाड़े में प्रदेश के विभिन्न जिलों में होने वाले लाड़ली बहना सम्मेलन और भूमि-पूजन- लोकार्पण कार्यक्रमों की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। विभिन्न जिलों के कलेक्टर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा चर्चा की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि 4 अप्रैल तक लाड़ली बहना योजना में प्रदेश में 53 लाख 98 हजार 811 आवेदन प्राप्त हो गए हैं।

हर जिले में होंगे लाडली बहना सम्मेलन

वहीं इस योजना के लिए वातावरण बनाने के लिए हर जिले में सम्मेलन होंगे और उनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंच सकते हैं। अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि लाडली बहना योजना से जुड़ कर लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में बहनें आगे आ रही हैं। इस योजना के प्रति जागरूकता बढ़ाने और हितग्राही महिलाओं की संख्या में वृद्धि के लिए प्रत्येक जिले में कार्यक्रम हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-  नेशनल बास्केटबॉल प्लेयर निकला चोर, मऊ के शीतला माता मंदिर से चुराए थे मुकुट और जेवर

 

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम