#Ladli BehnaLatestमध्यप्रदेश

Ladli Behna Portal & Help No सरकार ने लाडली बहना योजना के लिए किया पोर्टल और हेल्पलाइन नम्बर जारी, समझाई e-kyc की जरूरत

Ladli Behna Yojana Portal & Help No मध्यप्रदेश सरकार खास तौर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लाडली बहना योजना के लिए पोर्टल और हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है अब किसी भी तरह की जानकारी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। यही नहीं सरकार की ओर से प्रदेश स्तरीय हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया गया है।

लाडली बहना योजना के तहत कोईभी पात्र बहना न छूटे इसके निर्देश पहले ही दिए गए थे अब सरकार ने इसकी मॉनिटरिंग भी शुरू की है जो खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कर रहे हैं। मुख्यमंत्री इसे लेकर बेहद संवेदनशील हैं।

https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पोर्टल पर लॉगिन करके लाडली बहना योजना से जुड़ी जानकारी आप भी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा 0755-2700800 हेल्पलाइन no भी जारी किया गया है। जिसपर फोन लगा कर बहने अपनी समस्या बता सकती हैं।

आर्थिक रूप से पहले की अपेक्षा अधिक स्वतंत्र होगीं

योजना के क्रियान्वयन से न केवल महिलाओं एवं उन पर आश्रित बच्‍चों के स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति में सुधार परिलक्षित होगा वरन् महिलायें अपनी प्राथमिकता के अनुसार व्यय करने हेतु आर्थिक रूप से पहले की अपेक्षा अधिक स्वतंत्र होगीं। महिलायें प्राप्त आर्थिक सहायता से न केवल स्थानीय उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर स्वरोजगार/आजीविका के संसाधनों को विकसित करेंगी वरन् परिवार स्तर पर उनके निर्णय लिये जाने में भी प्रभावी भूमिका का निर्वहन कर सकेंगी।

 

समग्र – आधार e-KYC की आवश्यकता क्यो ?

e-KYC का मतलब – समग्र आईडी के साथ आधार की जानकारी का मिलान करवाना

समग्र – आधार e-KYC से लाभ
  • योजना का सरलीकरण
  • महिला के मध्य प्रदेश के स्थानीय निवासी होने के निर्धारण का आधार
  • ई-केवाई e-KYC सी होने से आधार समग्र से लिंक हो जाएगा, जिससे समग्र की डुप्लिकेसी खत्म होगी
  • परिणामस्वरूप पात्र महिलाएं ही योजना में लाभ हेतु आवेदन कर सकेंगी

Back to top button