e-kyc Ladli Bahna Yojna लाडली बहना योजना के लिए सरकार रोज अपडेट दे रही है। मोबाइल से e-kyc इकेवायसी की सुविधा के बाद अब इसके लिए कॉल सेंटर टोलफ्रीनम्बर से भी जानकारी ली जा सकती है।
लाडली बहना योजना कंट्रोल रूम (Ladli Bahna Yojna Helpline Number) सुबह 9:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे टोल फ्री नंबर चालू किया गया है सरकार जगह-जगह कंट्रोल रूम बनवा रही है जहां पर हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध है हेल्पलाइन नंबर पर महिलाएं फोन करके अपनी समस्या और योजना से संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अभी कुछ जिलों में यह सुविधा शुरू की गई है जल्द ही सभी जिलों में शुरू हो जाएगी।
मोबाइल या कम्प्यूटर से ekyc करना आसान
सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल में समग्र आईडी की आधिकारिक वेबसाइट www.samagra.gov.in को खोलना होगा।
इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। होम पेज पर आपको समग्र प्रोफाइल अपडेट के ऑप्शन सेक्सन में eKYC लिंक का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसपर आपको क्लिक करना है।
इसके बाद eKYC लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। जिस पेज पर आपको आवेदिका की समग्र आईडी दर्ज करनी होगी।
इसके बाद आवेदिका की समग्र आईडी से लिंक मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आएगा। जिसे आपको दर्ज करना होगा।
ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको आवेदिका का आधार कार्ड डालकर वेरिफाई करना होगा। इन सब प्रिक्रियाओ के बाद आपका लाडली बहना योजना में ऑनलाइन माध्यम से eKYC हो जाएगी।
Ladli Bahana Yojana: लाड़ली बहना योजना को समझने में अब नहीं होगी कोई परेशानी, एक क्लिक में जानें हर सवालों के जवाब
MP Ladli Bahana Yojana: 5 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया है. योजना के लिए राजधानी भोपाल में कार्यक्रम आयोजित किया गया .इस योजना के तहत पूरे प्रदेश की करीब 1 करोड़ महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे. ये राशि सीधा उनके बैंक खाते में जमा कराई जाएगी. लेकिन इस योजना से जुड़े पहलू पर अब भी काफी बहनों को सवाल है. आइये जानते है मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 के सम्बन्ध में बार-बार पूछे जाने वाले कुछ प्रश्नों के जवाब.
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 के क्या उद्देश्य है?
उत्तर- महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करना.
क्या योजना अंतर्गत परिवार की आप की कोई भी सीमा है?
उत्तर- हाँ, योजना के अंतर्गत ऐसी महिलाएँ अपात्र होंगी, जिनके परिवार की सम्मिलित रूप से वार्षिक आय रुपये 25 लाख से अधिक हो.
क्या शासकीय सेवा में कार्यरत महिलाओं को भी योजना का लाभ मिलेगा?
उत्तर– नहीं, यदि आवेदिका के परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग/ उपक्रम/मण्डत / स्थानीय निकाय में नियमित / स्थाईकर्मी/ संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो, तो वह अपात्र होगी, परंतु मानसेवीकर्मी तथा आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से नियोजित कर्मचारी अपात्र नहीं होगी.
आवेदिका किसी अन्य योजना में भी लाभार्थी है और उस योजना से प्रति माह 1000/-रु से कम प्राप्त कर रही है, तो क्या आवेदिका इस योजना के लिए पात्र है?
उत्तर- हाँ, 1000 रूपए में बची हुई शेष राशि का भुगतान आवेदिका को किया जायेगा। (सिर्फ सामाजिक न्याय विभाग की पेंशनकर्ता के लिए) उदाहरण: यदि आवेदिका सामाजिक न्याय विभाग की पेंशनकर्ता है। एवं आवेदिका को 600 रुपए की राशि मासिक प्राप्त हो रही है तो ऐसे में 400 रूपए की राशि जोडकर आपको दिए जायेंगे.
योजना अंतर्गत लाभ लेने हेतु आवेदिका को किन-किन दस्तावेज/जानकारियों की आवश्यकता है?
उत्तर –आवेदिका के पास परिवार समग्र आई डी. व्यक्तिगत समग्र आई डी, आधार कार्ड स्वयं का आधार लिंक्ड डी बी टी इनेबल्ड बैंक खाता एवं मोबाइल नंबर (जिस पर आवेदन की ऑनलाइन प्रविष्टि के समय ओ टी पी भेजा जायेगा) होना आवश्यक है.
समग्र पोर्टल में ई-के वाई सी से आशय क्या है?
उत्तर- उक्त ई-के वाई सी से आशप किसी व्यक्ति की समग्र पोर्टल (samagra.gov.in) में स्वयं की समग्र आई डी एवं उसकी आधार में दर्ज जानकारी पथा नाम, अभिभावक का नाम जन्मतिथि, लिंग का मितान करने से है. उक्त दोनों आई डी में जानकारी एक समान होने पर समग्र पोर्टल में ई-के वाई सी तत्काल होती है.
आवेदिका स्वयं समग्र पोर्टल में ई-के वाई सी कैसे कर सकती है?
आवेदिका स्वयं समग्र पोर्टल (samagra.gov.in) में अपनी समग्र आईडी प्रविष्ट कर आधार नम्बर दर्ज करें तथा आधार से प्राप्त ओटीपी की प्रविष्टी कर अपने आधार को सत्यापित करें.
अपना मोबाईल नम्बर दर्ज कर ओटीपी से सत्यापित करें.
आधार में दर्ज आवेदिका का नाम, जन्मतिथि और लिंग का समग्र डाटा से मिलान होने पर आवेदिका का आधार ई केवायसी सफलतापूर्वक हो जायेगा.
मिलान न होने की स्थिति में आधार ई-केवायसी का अनुरोध स्थानीय निकाय को अनुमोदन हेतु प्रेषित हो जायेगा.
पात्र महिलाओ के खाते में राशि कब तक ट्रान्सफर कर दी जाएगी?
उत्तर- 10 जून तक एवं अगले महीने से हर 10 तारिख को राशि ट्रान्सफर कर दी जाएगी.
प्राप्त राशि की स्थिति कैसे देख सकते है ?
उत्तर – प्राप्त राशि की स्थिति देखने के लिए पोर्टल पर जाकर आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना होगा, एवं अपना आवेदन नंबर / सदस्य समग्र आई. डी. भरकर एवं समग्र रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरीफाई कर देखा जा सकता है.