Ladli Behana Yojna Fir se सीएम शिवराज सिंह ने प्रदेश की सभी महिलाओं को स्वालंबी बनाने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं इसमें लाडली बहना सबसे प्रमुख है। इस योजना में 1000 रुपये माह दिए जा रहे हैं।
सीएम अपनी हर सभा मे पैसा बढ़ाने के लिए कह रहे
अब सीएम अपनी हर सभा मे इसे लेकर प्रति माह एक हजार रूपए से बढ़ा कर तीन हजार रूपए करने का वादा कर रहे हैं। लाडली बहना योजना में जुलाई माह से कुछ बदलाव भी किए गए हैं।
अविवाहित महिलाओं को लाभ देने पर विचार
इसमें योजना का लाभ प्राप्त करने की उम्र 23 से घटाकर 21 साल की गई है। इस आयु वर्ग की प्रदेश में लगभग 8 से 10 लाख बहनें हैं। जिनके लिए इस योजना में बदलाल काफी फायदेमंद होगा। योजना में फिलहाल अविवाहित महिलाओं को लाभ देने का प्रावधान नहीं है जिसे लेकर सरकार में मंथन जारी है।
शिवराज का यह बड़ा मास्टर स्ट्रोक
सूत्रों के अनुसार माना जा रही है कि चुनाव से पहले लाडली बहनों के लिए सीएम शिवराज का यह बड़ा मास्टर स्ट्रोक माना है। अब जल्द ही इस योजना में अविवाहित महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा। इतना ही नहीं एक हजार से बढाकर इस राशि को जल्द ही 1250 रू किया जाना भी तय है। इस तरह दिसंबर माह तक यह राशि 3000 हजार रू तक की जानी प्रस्तावित है।
योजना में अभी 23 से 60 वर्ष की विवाहित बहनों को एक हजार रुपये महीना मिल रहे है। यहां तक की कुछ ने तो 18 वर्ष की युवतियों को भी योजना में शामिल करने की मांग उठाई है।
21-22 आयुवर्ग में 20 से 25 लाख महिला
कई लोगों का मानना है कि 21-22 आयुवर्ग में 20 से 25 लाख बहनों को छोड़ दिया तो यह युवा पीढ़ी के लिए गलत मैसेज वाला हो सकता, जो चुनावी वर्ष में ठीक नहीं है इसलिए इस आयुवर्ग में अविवाहित बहनों को भी शामिल करने पर गंभीरता से मंथन किया जा रहा है। यह भी संभव है कि सरकार अगले सप्ताह तक इसकी घोषणा कर दे और ऐसी बहनों से योजना के अंतर्गत आवेदन लेने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाए।
नहीं हुआ ऑनलाइन लिंक चालू
आपको बता दें कि 25 जुलाई से फिर से लाडली बहना योजना के फार्म लिए जा रहे हैं। आज इसकी आधिकारिक वेबसाइट में नए आवेदन का लिंक चालू नहीं हो सका जिससे कई जगह विवाद की स्थिति बनी। बुधवार से यह लिंक ओपन होने की संभावना है।