Ladli Bahana Yojana देश मे प्रसिद्धि पा रही लाडली बहना योजना को लेकर आज जबलपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जो घोषणा की उससे प्रदेश में करीब 30 लाख तक नई बहनें जुड़ेंगी मतलब अब तक करीब 1 करोड़ 60 लाख तक लाडली बहना हितग्राहियों की संख्या सीएम के लिए फिर से सत्ता की सीढ़ी बन सकती है।
1250 रुपये की जगह 1500
खास बात यह है कि मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इस योजना की जबरदस्त लोकप्रियता को देखकर इसमें 1250 रुपये की जगह 1500 रुपये तक बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं।
दाँव जो विपक्ष के लिए भारी पड़ना तय
मतलब चुनाव से ठीक पहले एक ऐसा दाँव जो विपक्ष के लिए भारी पड़ना तय होगा। आपको बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण विधेयक दोनो सदनों में पास करा कर पहले ही देश की आधी आबादी को खुशखबरी दे दी है। इधर एमपी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एक दो नहीं करीब एक दर्जन महिलाओं की योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहे हैं लिहाजा यह भाजपा को सत्ता की चाबी जैसा है।
21 वर्ष से अधिक आयु की अविवाहित बहनों
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवतियों के लिएएक और बड़ी घोषणा कर दी है। सीएम शिवराज ने जबलपुर में लाडली बहना योजना को लेकर फिर एक नया ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अब 21 वर्ष से अधिक आयु की अविवाहित बहनों को भी मिलेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ। सूची में जोड़ा जाएगा नाम जबलपुर में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा के दौरान बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब 21 वर्ष से अधिक अविवाहित बहनों को भी मिलेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ। ऐसी बहने जो 21 वर्ष से अधिक है और जिन्होंने विवाह नहीं किया, ऐसी बहनें लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पात्र हैं, उनका नाम भी लाड़ली बहना योजना में जोड़ा जाएगा।
धीरे-धीरे बढ़ाकर ₹3,000 तक ले जाऊंगा
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि बहनों ने मेरे लिए दिया जलाया है मैं उनके जीवन में अंधेरा नहीं रहने दूंगा। महिलाओं के लिए 33% सीट रिजर्व करके उनके जीवन को बदलने का काम बीजेपी ने किया है। मेरी लाड़ली बहनों, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि ₹1,250 कर दी है, इसे धीरे-धीरे बढ़ाकर ₹3,000 तक ले जाऊंगा।