Latestमध्यप्रदेश

Ladali behna yojna मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 अप्रैल लाड़ली बहनों को भेजेंगे राशि

Ladali behna yojna मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 अप्रैल लाड़ली बहनों को भेजेंगे राशि

Ladali behna yojna मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 अप्रैल 2025 को मंडला जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना के तहत 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री टिकरवारा गांव में 1100 बेटियों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेंगे। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री के द्वारा योजना की राशि का ट्रांसफर किया जाएगा।

उधर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी बोले पर लिखा कि लाडली बहना योजना की किश्त को लेकर पहले बड़े-बड़े होर्डिंग देखने को मिलते थे। लिखा रहता था कि लाडली बहनों 10 तारीख आ रही है। लेकिन इस बार 10 तारीख को लाडली बहनों के खाते में पैसे ही नहीं आये। क्या कर्ज में कमी हो गया क्या या सरकार की नीयत बदल गयी। वैसे भी एमपी बीजेपी विधानसभा में मुकर चुकी है कि ₹1250 की मासिक राशि को ₹3000 प्रतिमाह तक नहीं बढ़ाया जाएगा। डॉ मोहन यादव सत्ता ने विधानसभा में ही बताया कि अब तक 15,748 महिलाओं के नाम उनकी मृत्यु के बाद हटा दिए गए हैं। वहीं 60 वर्ष की उम्र पूरी करने वाली 3 लाख 19 हजार 991 महिलाओं के नाम पहले ही पोर्टल से गायब हो चुके हैं।

(जीतू पटवारी ने कहा कि मैं फिर मांग करता हूं लाभार्थियों की आयु सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष करें, नए नाम जोड़ें और 60 वर्ष की सीमा को अब 65 वर्ष करें। वोट के लिए झूठ बोलने वाली बीजेपी ने लाडलियों को धोखा दे रही है। तुरंत वादा निभाए, ₹3000 प्रतिमाह भुगतान करवाए।

महिला बाल विकास मंत्री बोलीं- पैसे खातों में हर महीने हो रहे ट्रांसफर

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के बयान को लेकर  ने महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि  ”लाडली बहना योजना की राशि हर महीने जा रही है। सभी के खातों में लाड़ली बहना की राशि डाली जाएगी। कोई किश्त नहीं रूकेगी।”

Back to top button
<