Breaking
14 Mar 2025, Fri

सबसे बड़ी खबर: भैया शिवराज ने सिंगल क्लिक से लाड़ली बहनों के खाते में डाले 250 रुपये, रसोई गैस 450 रुपये करने की घोषणा

...

Ladali Behna yojna मध्यप्रदेश के भैया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज अपनी बहनों के लिए कई सौगात दीं। लाड़ली लक्ष्मी की बेटियों की पढ़ाई निश्शुल्क करवाएंगे, बढ़े हुए बिजली बिल माफ किए जाएंगे। अक्टूबर से बहनों के खाते में आएंगे 1250 रुपये। सरकारी पदों पर भी 35 प्रतिशत नियुक्तियां महिलाओं की होगी। बहनें नहीं चाहेगी तो अगले साल से उस स्थान पर दारू की दुकान भी बंद कर दी जाएगी।

बड़ी राखी भेंट करके उनका स्वागत

सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल के जंबूरी मैदाना में लाड़ली बहना सेना के सम्मेलन में पहुंचे। यहां लाड़ली बहनों ने सीएम को बड़ी राखी भेंट करके उनका स्वागत किया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जहां महिलाएं नहीं चाहेंगी वहां शराब दुकानें नहीं खुलेंगी। इसके लिए आबकारी नीति में प्राविधान किया जाएगा।

महिलाओं के लिए पदों की संख्या बढ़ाकर 30 से 35 प्रतिशत

इसके साथ उन्होंने बड़ी घोषणा कर कहा कि अब पुलिस सहित सभी विभागों में महिलाओं के लिए पदों की संख्या बढ़ाकर 30 से 35 प्रतिशत कर दिया जाएगा। लाड़ली भांजियों की पढ़ाई निश्शुल्क करवाई जाएगी। लाड़ली बहना आजीविका मिशन के तहत आएंगी, पांच साल में लाड़ली बहनों को लखपति बनाना मेरा लक्ष्य है। सीएम ने सिंगल क्लिक से सभी के खाते में 250 रुपये भेजे। सितंबर में भी एक हजार रुपये आएंगे और अक्टूबर से लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपये आएंगे। गैस सिलिंडर की कीमत 450 रुपये करने की घोषणा की।

बहनों की सुरक्षा और सम्मान होना भाई के लिए सर्वोपरि

सीएम शिवराज ने कहा, बहनों को सशक्त बनाने हम आगे भी काम करेंगे। बहनों की सुरक्षा और सम्मान होना भाई के लिए सर्वोपरि है। बहनों के साथ जो गलत काम करेगा उसे फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा शराब की दुकान के सामने शराब के अहाते बंद करने का निर्णय लिया है। बहनों का सम्मान सबसे बड़ा है, प्रदेश में नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाया जाएगा। बहनें नहीं चाहेगी तो अगले साल से उस स्थान पर दारू की दुकान भी बंद कर दी जाएगी

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम