Latest
अजय सिंह को कोतवाली और अभिषेक चौबे को माधवनगर थाने की कमान, एसपी ने किया फेरबदल

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के द्वारा कोतवाली और माधवनगर थाने के प्रभार में एक बार फिर बदलाव किया गया है। जबलपुर से स्थानांतरित होकर कटनी आए अजय बहादुर सिंह को कोतवाली और अभिषेक चौबे को माधवनगर थाने की कमान सौपी गई है।