नए साल की पहली तारीख को सोने की प्राइस में इजाफा, जानें क्यों। गोल्ड की कीमतों में इजाफे का प्रमुख कारण जियो पॉलिटिकल टेंशन को बताया जा रहा है. अमरिका ने हूती ठिकानों पर हमला किया है. जिसके बाद मिडिल ईस्ट में टेंशन थोड़ी बढ़ गई है. जिसकी वजह से निवेशकों ने सेफ हैवन की ओर से जाना पसंद किया है।
नए साल के पहले दिन गोल्ड की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. देश के वायदा बाजार में गोल्ड के दाम में कारोबारी सत्र के दौरान 150 रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. जिसका प्रमुख कारण जियो पॉलिटिकल टेंशन बताया जा रहा है. अमरिका ने हूती ठिकानों पर हमला किया है. जिसके बाद मिडिल ईस्ट में टेंशन थोड़ी बढ़ गई है. जिसकी वजह से निवेशकों ने सेफ हैवन की ओर से जाना पसंद किया है. वैसे देश के वायदा बाजार मामूली तेजी की प्रमुख वजह एक और है. वास्तव में डॉलर इंडेक्स की तेजी ने गोल्ड की कीमतों को थामकर रखा हुआ है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश के वायदा बाजार में गोल्ड की कीमतें कितनी हो गई हैं?
गोल्ड की कीमतों में मामूली इजाफा
देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड की कीमतों में मामूली इजाफा देखने को मिल रहा है. दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर गोल्ड की कीमतें 62 रुपए की तेजी के साथ 76,810 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रही है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान गोल्ड के दाम 76,899 रुपए के साथ दिन के हाई पर भी पहुंच गए. वैसे साल के पहले दिन गोल्ड की कीमत 76,772 रुपए पर ओपन हुई थी. जबकि साल 2024 के आखिरी कारोबारी दिन एमसीएक्स पर गोल्ड के दाम 76,748 रुपए प्रति दस ग्राम पर देखने को मिले थे.
साल 2024 में कितना रिटर्न
वैसे साल 2024 में गोल्ड ने शेयर बाजार के मुकाबले काफी जबरदस्त रिटर्न दिया है. आंकड़ों के अनुसार गोल्ड ने निवेशकों 20 फीसदी से ज्यादा की कमाई कराई है. आंकड़ों को देखें तो पिछले साल गोल्ड की कीमत में 13 हजार रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. जबकि 30 अक्टूबर को गोल्ड के दाम 80,282 रुपए के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गए थे. वैसे गोल्ड की कीमतें मौजूदा समय में रिकॉर्ड हाई से 3,510 रुपए कम देखने को मिल रही है. इसका मतलब है कि सोने ने निवेशकों को 4.37 फीसदी का नुकसान कराया है.
विदेशी बाजारों में गोल्ड के दाम
पिछले साल के आखिरी कारोबारी दिन अमेरिकी कॉमेक्स बाजार में गोल्ड के दाम 22.90 डॉलर प्रति ओंस का इजाफा देखने को मिला था. जिसके बाद दाम 2,641 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं. जबकि गोल्ड स्पॉट की कीमतों में 18 डॉलर प्रति ओंस की बढ़ोतरी देखने को मिली और दाम 2,624.50 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए. जबकि चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी.