Breaking
14 Mar 2025, Fri

घर से चिप्स लेने निकली किशोरी का अपहरण!

...

कटनी। एनकेजे थाना अंतर्गत जागृति कालोनी स्थित अपने घर से समीप ही किराना दुकान चिप्स लेने निकली एक 16 वर्षीय किशोरी के अपहरण का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने किशोरी के पिता की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के विस्द्ध अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जागृति कालोनी निवासी एक परिवार की 16 वर्षीय पुत्री बीती 4 मार्च की दोपहर 1 बजे के लगभग घर से समीप ही किराना दुकान चिप्स लेने के लिए निकली तो फिर वापस नहीं लौटी। काफी देर तक जब किशोरी चिप्स लेकर घर वापस नहीं लौटी तो चिंतित परिजनों ने उसकी खोजखबर लेने के प्रयास किए।

नात रिश्तेदार सभी जगह पता लगाया लेकिन किशोरी का जब कहीं कोई पता नहीं चला तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने किशोरी के पिता की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपहरण का मामला धारा 363 के तहत दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

 
इसे भी पढ़ें-  Delhi Cabinet Meeting: जेपी नड्डा ने की घोषणा, दिल्ली में महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये महीना

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम