
Khane Ka Tel: अमेरिका-मलेशिया में तेल बाजार गिरे, मूंगफली-सोया तेल 40 रुपये टूटे । मलेशिया में पाम तेल नौ महीने के निचले स्तर पर आ गया है। अमेरिका में सोयाबीन डेढ़ वर्ष के निचले स्तर तक पहुंच चुका है।
मई आखिर में अमेरिकी सोयाबीन की कीमतें 13 डालर प्रति बुशल से नीचे हैं जो दिसंबर 2021 के बाद का सबसे कम भाव है। दरअसल अमेरिका में सोयाबीन की बुवाई का रकबा बढ़ रहा है। अच्छे मौसम से उत्पादन की उम्मीद भी बेहतर है। दूसरी ओर चीन से सोयाबीन की मांग कम हो रही है। इससे भी बाजार में दबाव है।
अमेरिकी कृषि विभाग (यूएसडीए) के अनुसार अमेरिका में 28 मई तक 83 फीसद सोयाबीन की बोवनी पूरी हो चुकी है। पिछले वर्ष सामान अवधि में 64 प्रतिशत बोवनी पूरी हुई थी। उत्पादन में बढ़ोतरी के अनुमान से सीबोट सोया काम्प्लेक्स दबाव बना हुआ है। चीन और सीबोट को देखते हुए केएलसी 198 अंक माइनस और प्रोजेक्शन 102 अंक माइनस पर बंद हुआ।
विदेशी बाजारों में गिरावट के संकेतों से घरेलू बाजार भी लगातार टूटते जा रहे हैं। बुधवार को इंदौर में सोयाबीन तेल 35-40 रुपये टूटकर 850, पाम तेल इंदौर 10 रुपये टूटकर 920 और मूंगफली तेल इंदौर 40 रुपये टूटकर 1560-1580 रुपये प्रति दस किलो रह गया। सोया तेल के दाम निम्न स्तर पर पहुंच गए है। व्यापारियों का कहना है कि अमेरिका में ऋण सीमा के भविष्य की अनिश्चिता से कमोडिटी मार्केट में घबराहट बनी हुई है।
यूएस कांग्रेस ऋण सीमा के प्रस्ताव को पारित करेगी या नहीं, इस चिंता से कच्चे तेल में भी भारी गिरावट आई है। हालांकि कुछ जानकारों का मानना है कि खाद्य तेल के दाम अब बाटम पर आ गए है इन दामों पर और ज्यादा मंदी की गुंजाइश कम हैं। देश में सोयाबीन की आवक 1 लाख 15 हजार बोरी की रही जिसमें से मध्यप्रदेश में 50 हजार बोरी की दर्ज की गई। इंदौर मंडी में सोयाबीन बेस्ट 5100 एवरेज 4700-4900 सरसों निमाड़ी 5800-6000 राइडा 4400-4600 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।
लूज तेल – (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1560-1580 मुंबई मूंगफली तेल 1565, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 850, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 820, इंदौर पाम 920 मुंबई सोया रिफाइंड 895, मुंबई पाम तेल 840, सोया डीगम 835 राजकोट तेलिया 2475, गुजरात लूज 1550, कपास्या तेल इंदौर 810 रुपये प्रति दस किलो के भाव रहे।
प्लांटों सोयाबीन के दाम- अग्रवाल सोया 5150 नीमच प्रोटीन 5175 अवी एग्रों 5125 सांवरिया 5200 एमएस पचौर 5135 रुचि 5100 बैतूल 5200-5275 अंबिका जावरा 5150 बंसल 5200 अंबिका कालापीपल 5200 एमएस साल्वेक्स 5125 धीरेंद्र सोया 5175 धानुका 5190 रामा 5150 लक्ष्मी 5125 रुपये।
कपास्या खली- (60 किलो भरती) इंदौर 1750 देवास 1750 उज्जैन 1750, खंडवा 1725, बुरहानपुर 1725, अकोला 2650 रुपये।