Latestमध्यप्रदेश

Katni Weather रविवार की दोपहर फिर बदला मौसम तेज आंधी तूफान से जन जीवन अस्त व्यस्त

रविवार की दोपहर फिर बदला मौसम तेज आंधी तूफान से जन जीवन अस्त व्यस्त

Katni Weather कटनी जिले में रविवार की दोपहर करीब एक बजे अचानक मौसम बदल गया। सुबह धूप निकली थी लेकिन दोपहर में मौसम ने अचानक से करवट बदली और तेज हवाएं चलना शुरू हो गई। तेज हवा के कारण सडकों पर धुंध छा गई। तेज हवाएं चलने के साथ बारिश भी हुई करीब एक घन्टे तक बारिश के साथ हवाएं भी चलती रहीं। बता दें कि एक दिन पहले इसी आंधी तूफान से एमएसडब्ल्यू के कचरा प्लांट टीन शेड की चपेट में आने से एक महिला और बच्चे की दुखद म्रत्यु हो गई थी।

छिटपुट बारिश तो थम गई लेकिन हवाएं चलती रही। देर तक मौसम इसी तरह बना रहा दोपहर में आंधी तूफान के बाद बिजली गुल होने से लोगों को गर्मी ने हैरान कर दिया

इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में भी अचानक मौसम बदला और तेज आंधी-तूफान व गरज के साथ पानी की बूंदे गिरी। करीब दस मिनट तक हुई वारिश से जहां मौसम खुशनुमा हो गया तो वहीं मौसम में कुछ देर के लिए नमीं भी आई। लेकिन इसके बाद उमस जरूर बढ़ गई। अचानक बदले मौसम ने किसान को चिंतित कर दिया।

Back to top button