Breaking
14 Mar 2025, Fri

katni To Nagpur: 8 अक्टूबर से नागपुर-शहडोल नई ट्रेन की नियमित सेवाएं, सिवनी, नैनपुर, जबलपुर, कटनी साउथ एवं उमरिया से गुजरेगी

...

katni To Nagpur रेल मंत्रालय द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए दिनाँक 8 अक्टूबर 2023 से नागपुर स्टेशन से गाड़ी संख्या 11201 नागपुर से शहडोल और दिनाँक 09 अक्टूबर 2023 से शहडोल स्टेशन से गाड़ी संख्या 11202 शहडोल से नागपुर प्रतिदिन दोनों दिशाओं में नई ट्रेन की नियमित सेवा की समय सारिणी जारी हुई ।

कटनी से नागपुर एक और सीधी ट्रेन

गाड़ी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस प्रतिदिन अपने प्रारंभिक स्टेशन नागपुर स्टेशन से प्रातः 08:00 बजे प्रस्थान कर सौसर 09:08 बजे, छिंदवाड़ा 10:45 बजे, सिवनी 11:56 बजे, नैनपुर 13:30 बजे,जबलपुर 17:05 बजे, कटनी साऊथ 18:50 बजे, उमरिया 20:18 बजे और रात 22:00 बजे शहडोल स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस प्रतिदिन अपने प्रारंभिक स्टेशन शहडोल स्टेशन से प्रातः 05:00 बजे प्रस्थान कर उमरिया 05:53 बजे, कटनी साउथ 07:25 बजे, जबलपुर 08:40 बजे, नैनपुर 11:30 बजे, सिवनी 12:53 बजे, छिन्दवाड़ा 14:00 बजे, सौसर 15:38 बजे और 18:00 बजे नागपुर स्टेशन पहुँचेगी।

इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 7 शयनयान श्रेणी, 05 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित कुल 18 कोच रहेंगे।यात्री रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से भी रेलगाड़ी की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम