katniLatest

Satta:अवैध शराब जुआ सट्टा वालों की कमर तोड़ेगी कटनी पुलिस, एक दिन मे दर्जन भर से अधिक मामले बनाए

Satta:अवैध शराब जुआ सट्टा वालों की कमर तोड़ेगी कटनी पुलिस, एक दिन मे दर्जन भर से अधिक मामले बनाए

कटनी।Satta:अवैध शराब जुआ सट्टा वालों की कमर तोड़ेगी कटनी पुलिस, एक दिन मे दर्जन भर से अधिक मामले बनाए। कोतवाली कटनी पुलिस द्वारा अवैध नशे के रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही की गई पुलिस अधीक्षक महोदय अभिजीत रंजन (भा.पु.से.) द्वारा जिले में अवैध रूप से नशे का का व्यापार जैसे बवैध शराब कय-विक्रय, गांजा, स्मैक एवं जुआ, सट्टा के विरूद्ध “विशेष अभियान” चलाकर अवैध नशे के रोकथाम करने के लिये प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।

पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन (भा.पु.से) के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आशीष कुमार शर्मा द्वारा अपने स्टाफ के साथ दिनांक 25.06.2024 को संपूर्ण थाना क्षेत्र में अवैध नशे एवं अवैध गितिविधयो पर रोकथम लगाये जाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। जिसके तहत की गई कार्यवाही मे अपराध 350/23 धारा 294,327,506,34 के मामले में 1000/- रू. का इनामी फरार बदमाश गोपाल पिता गुलाब सिह ठाकुर उम्र 28 वर्ष नि. गायत्री नगर कटनी को ग्राम गुड़ा थाना ढीमरखेड़ा से गिर. कर माननीय न्यायाल पेश किया गया अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही
कर आरोपी 528/24 34ए आबाकरी अमित पिता बसंत लाल जायसवाल उम्र 42 साल निवासी सिविल लाईन कटनी एक्ट 529/24 34ए आबाकरी रवि निषाद पिता गरीबादास उम्र 33 साल निवासी वेंकट वार्ड खिरहनी फाटक कटनी एक्ट 530/24 34ए आबाकरी लवकुश सिंह पिता उदय सिंह राजपूत उम्र 23 साल निवासी राजीवगांधी वार्ड कटनी पति नत्थू अहिरवार उम्र 28 साल नि. एक्ट 531/24 34ए आबाकरी रूबी चमरोटी मोहल्ला सावरकर वार्ड कटनी पार्वती पति स्व. मुन्ना लाल चौधरी उम्र 55 एक्ट 532/24 34ए आबाकरी एक्ट 34ए आबाकरी साल नि. खिरहनी फाटक कटनी 534/24 चन्द्रशेखर पिता नन्दू निषाद उम्र 50 साल एक्ट निवासी निमिया मोहल्ला कटनी नि. ग्राम जमोडी थाना कोतवाली कटनी साल राजेश पिता स्व. विष्णु मिश्रा उम्र 27 जप्ती 20 पाव देशी मसाला शराब कीमती 3600 रू 20 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 1400 रू 16 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 1600 रू 18 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 1260 रू 20 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 1400 रु 17 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 1020 रु 20 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 2000 रू 20 पाव देशी प्लेन 03 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2000 रू शराब कीमती 600 रू 535/24 34ए आबाकरी 536/24 34ए आबाकरी सविता पति राजेश चौधरी उम्र 33 साल निवासी टिकरिया थाना कोतवाली कटनी 537/24 34ए आबाकरी सीता पति महेश निषाद उम्र 48 साल निवासी दक्खनी माता मंदिर के पास कटनी सट्टा 4क एक्ट संतोष कुमार पिता श्याम लाल गुप्ता उम्र नगदी 250 रू एवं सट्टा पट्टी, पेन 62 साल नि. आधार काप कटनी इस प्रकार शराब के कुल 09 प्रकरण में 151 पाव देशी शराब कीमत 10180 एवं 03 लीटर महुआ शराब कीमती 600 रू की जप्त की गई एवं 01 प्रकरण सट्टा का पंजीबद्ध कर 538/24
एक्ट 250रु. जप्त किया गया है। पुलिस कार्यावाही में विशेष भूमिका पुलिस अधीक्षक महोदय अभिजीत कुमार रंजन क़े निर्देशन में, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष डेहरिया, श्रीमान नगर (भा.पु.से) के निर्देशनात ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार शर्मा, उनि अरूण पाल सिंह, सउनि विजय गिरी, प्रआर, अनुराग सोनकर, नीरज तिवारी, सुधार रात्रि, अरुण याला त्रियाठी. महेन्द्र दुबे सुशील पाण्डेय, मनोज पटेल, कौशल सिंह आर. अजय प्रताप सिंह की अहम भूमिका रही।

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम
Back to top button
<