Breaking
13 Mar 2025, Thu

अलर्ट मोड में कटनी पुलिस, कांबिंग गस्त मे पुलिस ने 74 वारंटियों की गिरफ़्तारी

...

कटनी -पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर कांबिंग गस्त हेतु निर्देश के बाद बदमाशों व असमाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई। 74 से ज्यादा वारंटों को तामील कराया जिसमें लंबे समय से फरार– 29-स्थाई, 45-गिरफ्तारी वारंट किए तामील, साथ ही 54 गुण्डा बदमाश व 48 निगरानी बदमाशो को चेक कर दी गई हिदायत ।

साथ ही कांबिंग गस्त के दौरान अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये शराब जप्त कर 22 प्रकरण किये पंजीबद्ध किये। आरक्षक से लेकर राजपत्रित पुलिस अधिकारियों तक रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहे मैदान मे, 239 से अधिक के बल को अनुभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारियो के नेतृत्व में टीमों का गठन कर पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित कर रवाना किये गए।

पुलिस महानिदेशक म0प्र0 भोपाल के निर्देशानुसार रात्रि कांबिंग गस्त दरम्यानी रात पुलिस कप्तान अभिजीत रंजन के कुशल मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं समस्त अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं समस्त थाना के थाना प्रभारियों के नेतृत्व में गठित अलग अलग टीमों के माध्यम से कांबिंग गस्त कराई गई । जिसमें कटनी पुलिस ने हत्या/लूट/डकैती/मारपीट/आबकारी आदि जैसे विभिन्न अपराधों के प्रकरणों मे आरोपी न्यायालय के समक्ष उपास्थित नहीं हुए है उनके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई/गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

उपर्युक्त लंबे समय से फ़रार आरोपियों की गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये गये है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर पूर्व मे इनाम राशि की उद्घोषणा की गई है। जिले की क़ानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने एवं बदमाशों के मन मे भय पैदा करने के उद्देश्य से दिनांक 20-21/07/2024 की दरम्यानी रात जिले भर में विशेष अभियान चलाकर 29 स्थाई वारंट, 45 गिरफ्तारी वारंट कुल 74 वारंट तामिल किए गए हैं। साथ ही 54 गुण्डा बदमाश एवं 48 निगरानी बदमाशों एवं 8 जिला बदर को कांबिंग गस्त के दौरान चेक कर आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी गई। साथ ही अवैध शराब के विरुद्ध 22 प्रकरण मे दर्ज कर अवैध शराब जप्त की गई। इसी के साथ ही 170 बीएनएस के तहत 12 आरोपियों पर कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया है। *कटनी पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम