Breaking
14 Mar 2025, Fri

Katni : Overtake से विवाद पर युवकों से जानलेवा मारपीट, हालत गंभीर

...

कटाएघाट मोड़ पर देर रात वारदात
कटनी। माधवनगर थाना अंतर्गत कटाएघाट मोड़ पर ओवर टेक करने के बाद कट मारने को लेकर हुए विवाद में दो युवकों के साथ जानलेवा मारपीट किए जाने की घटना प्रकाश में आई है। मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कृष्णधाम कालोनी निवासी 23 वर्षीय स्पर्श पिता महेश भार्गव व बरगवां निवासी 25 वर्षीय अनिमेष पिता ओमप्रकाश दिक्षीत कलरात कार में सवार होकर जब कहीं से घर वापस लौट रहे थे। उसीदौरान कटाएघाट मोड़ पर ओवर टेक करने के बाद कट मारने को लेकर स्पर्श व अनिमेष का विवाद तीन मोटर सायकलों में सवार आधा दर्जन से अधिक युवकों से हो गया। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद बढ़ा तो बाइक सवार युवकों ने स्पर्श व अनिमेष के साथ बुरी तरह से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान आरोपी युवकों में से कुछ युवकों ने स्पर्श व अनिमेष पर डंडे व बीयर की बोतल से भी हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मोटर सायकलों से फरार हो गए। बाद में गंभीर रूप से घायल स्पर्श व अनिमेष को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार जारी है। घायल युवकों के मुताबिक उनके साथ मारपीट करने वाले युवकों में सुमित, बाबर व उनके साथी शामिल थे। पुलिस ने घायल युवकों की शिकायत पर आरोपी युवकों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Leave a Reply