कटनी। लालबहादुर शास्त्री वार्ड में नजूल भूमि पर कब्जा का आरोप लगाते हुए शिकायत तहसीलदार को दी गई है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने पुलिस व तहसीलदार से शिकायत पत्र प्रेषित करते हुए मामले की जांच कराए जाने मांग की है।
जानकारी देते श्रीराम कोल ने नजूल तहसीलदार से की गई शिकायत में बताया कि लाल बहादुर वार्ड में अट्ठा रजक के मकान के सामने नितिन जैन नामक व्यक्ति द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। इस मामले में वार्डवासियों ने विरोध भी किया है। इसके बावजूद मनमानी जारी है। लोगों ने इस मामले में जांच कराते हुए कार्रवाई करने मांग की है।