
katni news । 94 क्विंटल अवैध शराब महुआ लाहन व अवैध रूप से शराब बनाने एवं बेचने के 09 ठिकाने किए नेस्तनाबूत, 06 आरोपियों के ठिकाने से अवैध कच्ची शराब जप्त कर दर्ज की गई एफआईआर थाना क्षेत्र मे थाना एवं पुलिस लाइन के बल के द्वारा कार्यवाही की गई। दरअस्ल शासन एवं प्रशासन के द्वारा अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जारी है इसी तारतम्य में जिले के ऊर्जावान पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.) के द्वारा क्राईम मीटिंग में जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये थे की कि जिले मे कही भी कोई अवैध कारोबार करने वाले, शराब की अवैध तस्करी, सप्लाई करने वाले एवं जहरीली शराब के विनिर्माण के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करना सुनिश्चित की जावे।
निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज केडिया के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा, एसडीओपी विजयराघवगढ़ केपी सिंह, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उमराव सिंह के मार्गदर्शन में क्रमशः थाना कोतवाली, रीठी एवं बरही में टीम गठित कर अन्य थानो के बल एवं पुलिस लाईन के अतिरिक्त बल द्वारा प्रातः 5 बजे एक साथ दबिश दी गई।
टीम-1 नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा व्दारा आधारकाप क्षेत्र में थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा, थाना प्रभारी एनकेजे नीरज दुबे, थाना प्रभारी रंगनाथनगर नवीन नामदेव, तीनों थाने का स्टाफ व पुलिस लाईन के बल के साथ संपूर्ण आधारकाप क्षेत्र में सर्चिंग कर अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर प्लास्टिक के डिब्बों में लावारिस अवैध महुआ लाहन मात्रा लगभग 200 लीटर को मौके पर नष्ट किया गया।
साथ ही 03 आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग मात्रा में करीब 20 लीटर अवैध देशी महुआ शराब कीमती 3000 रू जप्त कर कब्जा पुलिस ली गई है। आरोपियों का कृत्य आबकारी अधिनियम के अंतर्गत घटित करना पाए जाने पर कर थाना कोतवाली कटनी में 03 प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए वैधानिक कार्यवाही की गई है।
टीम-2 एसडीओपी विजयराघवगढ़ केपी सिंह द्वारा थाना प्रभारी बरही अरविंद कुमार चौबे, थाना प्रभारी कैमोर सुदेश सुमन, थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ अनूप सिंह, तहसीलदार नितिन पटेल,चौकी प्रभारी खितौली केके पटेल, उनि सीताराम बागरी, उनि प्रियंका राजपूत, उनि विनोद सिंह ने ग्राम खिरैनी एवं ग्राम छिंदिया टोला बरही में रेड कार्यवाही की गई जिसमे कुल 309 कुप्पा(प्लास्टिक डिब्बे) जिनमे लगभग 47 क्विंटल महुआ लाहान भरा मिला जिसे नष्ट कर तीन लोगो के विरुद्ध आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई।
टीम-3 उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उमराव सिंह द्वारा थाना प्रभारी रीठी निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा,अतिरिक्त तहसीलदार मुड़वारा शालिनी रावत, थाना प्रभारी बाकल किशोर कुमार द्विवेदी,चौकी प्रभारी सलैया अनिल पांडेय, के साथ रीठी थाना अंतर्गत ग्राम लालपुरा, हरदुआ, पटेहरा ,बूढ़ा ललितपुर, मदार टेकरी, रयपुरा, में आसपास की जंगल झाड़ियां में सर्च किए जाने पर भारी मात्रा में महुआ लाहन कुल लगभग 250 डिब्बे प्रत्येक डिब्बा लगभग 20 किलो का यानी करीब 45 कुंटल महुआ लाहन मौके से नष्टीकरण कराया गया व जंगल झाड़ियां के बीच बनी भट्ठियों को नष्ट किया गया।