Katni news कटनी किराना व्यापारी संघ द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को रोकने के उद्देश्य से संगठन द्वारा दिनांक 16.09.2020 से दिनांक 18.09.2020 तक बंद के प्रस्ताव को संगठन ने सहमति दी।
तथा दिनांक 19.09.2020 से बाजार खुलने का समय सुबह 9:00 से शाम 4:00 बजे तक तय किया गया है।
बैठक में दीपक टंडन, आशीष कंदेले मोहन सचदेवा, मनोज कस्तवार ,संजय बरसैया, पंकज त्रिसुलिया, संदीप श्रीचंदानी उपस्थित रहे। सभी व्यापारी संगठनों से निवेदन है कि वर्तमान की स्थिति को देखते हुए बंद में सहयोग करे। बैठक में गोल बाजार व्यापारी संघ, झंडा बाजार व्यापारी संघ, कपड़ा व्यापारी संघ, अन्य व्यापारिक संगठन शामिल थे।