Site icon Yashbharat.com

Katni New Year Welcome Photos: जश्न के साथ हुई नए साल 2024 की शुरुआत, स्वागत में जमकर झूमे कटनी के लोग, तस्वीरों में जश्न

       

जश्न के साथ हुई नए साल 2024 की शुरुआत, स्वागत में कटनी के लोग जमकर झूमे। कटनी-नव वर्ष पर आज पर्यवरण संधारण समिति एवं जाग्रति संस्था द्वारा जागृति पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया पार्क में हजारों लोगों ने जमकर जश्न मनाया इस दौरान पार्क में ही पिकनिक केक काटा झूले घुड़सवारी का भी मनोहर दृश्य देखने को मिला।

कार्यक्रम में रंगा रंग जागृति मेला का भी आयोजन किया गया जिसमें गायक किशोर कुमार फेम-प्रसून श्रीवस्तव जबलपुर सरगम जबलपुर द्वारा गानों की शानदार प्रस्तुति दी गयी जिसमे लोगो जमकर झूमते नजर आये।

इसे भी पढ़ें-  अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अंतरित हुई लाड़ली बहना की 22 किश्त की राशि,नगर निगम कार्यालय में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रप्रसारण 
Exit mobile version