Katni Murder (विवेक शुक्ला) कटनी जिले के विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम भैंसवाही में जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो लोगों ने मिलकर अपने ही बड़े भाई की कुल्हाड़ी एवं लाठियों से पीट-पीटकर निमर्म हत्या कर दी। ग्राम भैंसवाही में हुई हत्या की इस वारदात के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। वारदात की खबर मिलते ही विजयराघवगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी भाग चुके थे। पुुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए विजयराघवगढ़ अस्पताल भिजवया एवं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कई बार वाद-विवाद होता रहा
इस संबंध में विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर ने यशभारत डाटकाम को बताया कि ग्राम भैंसवाही निवासी बद्री प्रसाद विश्वकर्मा एवं रवि विश्वकर्मा का अपने परिवार के ही बड़े भाई सूरज प्रसाद पिता स्व. जगन विश्वकर्मा उम्र 68 साल के साथ पिछले काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था।
जमीनी विवाद को लेकर पहले भी कई बार उनके बीच वाद-विवाद हो चुका था। बताया जाता है कि मंगलवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे लकड़ी उठाने की बात को लेकर दोनों पक्षों में एक बार फिर कहासुनी होनी शुरू हो गई। विवाद के चलते बद्री प्रसाद विश्वकर्मा एवं रवि विश्वकर्मा ने मिलकर सूरज प्रसाद विश्वकर्मा की कुल्हाड़ी एवं लाठियों से पीटकर नृशंस हत्या कर दी।
आरोपियों की तलाश
घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है। ग्रामीणों ने इस वारदात की सूचना पुलिस को दी। खबर मिलने पर विजयराघवगढ़ पुुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 302, 341, 294, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है, और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
इनका कहना है
ग्राम भैंसवाही में एक ही परिवार के सदस्यों के बीच पिछले काफी समय से जमीन को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा था। विवाद के चलते कल शाम लकड़ी उठाने की बात को लेकर एक बार फिर कहा सुनी हो गई। जिस पर दोनों आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। टीम भेजी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अनूप सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी, विजयराघवगढ़