छतरपुर जिले में कटनी जैसा हादसा हुआ है यहां एक कुएं में हुए जहरीली गैस के रिसाव की चपेट में आकर 4 लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद पूरे गांव में सनसी फैल गई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कटनी के जुहली में भी ठीक इसी तरह कुएं में उतरे 4 लोगों की मौत हो गई थी।
हादसे में जान गवाने वाले एक शख्स के परिजन दयाशंकर कुशवाहा ने बताया कि सभी लोग कुएं की सफाई करने नीचे उतरे थे। लेकिन एक के बाद एक कुएं में ही बेहोश हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची मलहरा थाना पुलिस ने चारों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां जरूरी परीक्षण करने के बाद जिला अस्पताल के डॉ. आशीष शुक्ला ने चारों को मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि, ये सनसनीखेज घटना जिले के अंतर्गत आने वाले मलहरा थाना इलाके के कुर्रा गांव में स्थित एक कुएं में घटी है। यहां कुएं की सफाई करने उतरा शख्स जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गया। इसके बाद एक के बाद एक तीन अन्य लोग बचाने उतरे, लेकिन जहरीली गैस की चपेट में आकर सभी बेहोश हो गए। कुछ देर तक रेस्क्यू न हो पाने के कारण चारों की दम घुटने से मौत हो गई।