Breaking
14 Mar 2025, Fri

Katni imp News जाना है माधवनगर के रेल फाटक से तो खबर है महत्वपूर्ण, 7 दिन बंद रहेगा रेल फाटक, यहां से होगा आवागमन

...

Katni imp News अगर आपको भी गुजरना है माधवनगर के रेल फाटक से तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। माधवनगर का यह रेल फाटक अगले 7 दिन तक आवागमन के लिए बन्द रहेगा। वैकल्पिक मार्ग से आवागमन किया जा सकेगा

पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल के सहा. मंडल इंजी. कटनी उपमंडल के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत कटनी साउथ निवार के बीच स्थित समपार फाटक क्र. 353/SPL माधवनगर में कि.मी. 1075/25-23 अप रोड एवं कि.मी. 1075/24-26 डाउन रोड के बीच में रेल फाटक पर दिनांक 10.05.2023 से 17.05.2023 तक रेलपथ की सुरक्षा एवं संरक्षा को देखते हुए ओवर हालिंग का कार्य किया जाना सुनिश्चित किया गया है जिसके लिये 10.05.2023 से 17.05.2023 तक गेट क्र. 353 माधवनगर को यातायात आवागमन हेतु दिन और रात में बंद किया जायेगा।

वैकल्पिक व्यवस्था अंडरपास

इस दौरान आने-जाने की वैकल्पिक व्यवस्था अंडरपास 352 छहरी कि.मी. 1073/29-31. समपार फाटक क्र.351 बरखेडा कि.मी. 1072/15-17, समपार फाटक क्र. 355 कटनी साउथ
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री गेट से आवागमन किया जा सकता है, अतः उक्त कार्य के दौरान अपना स्टाफ उपलब्ध कराने की व्यवस्था करे जिससे उक्त ओवरहालिंग कार्य सहज एवं सुचारू रूप से पूर्ण किया जा सके ।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम