
Katni श्री राम मंदिर में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कटनी में धार्मिक आयोजनों की श्रंखला चल रही है। गोल बाज़ार कपड़ा व्यापारी संघ द्वारा 1100 दीप जलाकर कर हनुमान पाठ किया गया।
गोल बाजार युवा व्यापारी संघ साड़ी मार्केट कटनी अध्यक्ष सुरेश छाबड़ा उपाध्यक्ष प्रभु दास सचिव अमरलाल, विकास तीर्थानी, सदस्य राजेश बजाज, विक्की नवानी, महेंद्र कलवानी, पप्पी विक्की तीर्थनी, महेश चेलानी, अमर बजाज, अनिल लोहानी कमल तीर्थानी आदि का सहयोग था। हनुमान चालीसा पाठ के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।