कटनी। पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी में अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा विभाग जबलपुर संभाग तथा प्राचार्य डॉ.सुनील कुमार बाजपेई की उपस्थिति में जिले में मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग के आदेश के तहत जनवरी के पहले सप्ताह से ‘कॉलेज चलो अभियान’ शुरू हो गया है।
इस अवसर पर जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी श्री अभय जैन एवं श्री राजेश अग्रहरी ने अपनी उपस्थिति में जिले में चलाये जाने वाले इस अभियान में सहयोग एवं मार्गदर्शन देने की बात कही है।
महाविद्यालय के प्राध्यापक,सहा.प्राध्यापकों के द्वारा कटनी जिले के स्कूलों में घूम-घूम कर कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को शासकीय कॉलेज में प्रवेश के लिए प्रेरित कर रहे है तथा कॉलेज में संचालित सभी योजनाओं की जानकारी दे रहे है। कॉलेज चलो अभियान समिति के संयोजक डॉ. व्ही.के. ने बताया कि इस सत्र महाविद्यालयों में आन लाइन प्रवेश प्रक्रिया मई के प्रथम, द्वितीय सप्ताह से प्रारंभ होगी।
कैरियर कांउसलिंग कार्यक्रम,राष्टीय शिक्षा नीति 2020 के साथ नवीन प्रावधानों के विद्यार्थियों को अवगत कराना तथा म.प्र. शासन की छात्रवृत्तियों ,केन्द्रीय योजनाओं,प्रोत्साहन योजनाओं का भी प्रचार-प्रचार किया जा रहा है। महाविद्यालय में उपलब्ध स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की जानकारी, रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों की अध्ययन की सुविधा, व्यक्तित्व विकास योजनाएं, एनसीसी,एनएसएस कौशल विकास की जानकारी, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन, प्लेसमेंट की जानकारी, रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण की जानकारी, कैरियर अवसर मेला, व्यावसायिक पाठ्यक्रम, महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं की जानकरी एवं प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी स्कूलों में शिक्षकों द्वारा लगातार दी जा रही है।