Breaking
14 Mar 2025, Fri

Action में कटनी कलेक्टर :24 उपार्जन केन्द्रों के खरीदी प्रभारी एवं प्रबंधकों का 15 दिन का वेतन राजसात

...

Action में कटनी कलेक्टर कटनी जिले में धान उपार्जन अवधि में भोपाल की टीम के निरीक्षण के दौरान जिले में खरीदी केन्द्रो द्वारा नान एफ.ए.क्यू धान का उपार्जन भंडारण किये जाने संबंधी प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा सहायक आयुक्त सहकारिता को प्रकरण के संबंध में जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करनें के निर्देश दिए गए।

सहायक आयुक्त सहकारिता राजयशवर्धन कुरील ने बताया कि कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर खादय शाखा द्वारा गठित संयुक्त जांच दल द्वारा 16 जनवरी  को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर अमानक धान उपार्जित किए जाने पर 18 सहकारी संस्थाओं द्वारा संचालित 24 उपार्जन केन्द्रों के खरीदी प्रभारियों एवं प्रबंधकों के विरूद्ध उपार्जन नीति के प्रावधानों के तहत 15 दिवस का वेतन, पारिश्रमिक राजसात करने की कार्यवाही की जाकर भविष्य में उक्त कृत्य की पुनरावृत्ति न करने के संबंध में चेतावनी भी दी गई।

इन पर हुई कार्यवाही

            कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन में जिन खरीदी केन्द्रो पर कार्यवाही की गई है उनमें प्रियर्दशनी विपणन सहकारी समिति मयार्दित विजयराधवगढ़, (सिनगौडी), विपणन सहकारी समिति मर्या बहोरीबंद, विपणन सहकारी समिति मर्यादित रीठी, विजयराधवगढ, पिपरियाकलॉ, सलैया कोहारी, उमरियापान, खाम्हा, सिलौडी, बकलेहटा, रीठी, कूडा, चांदनखेडा, पथराडी – पिपरिया, कूडन, बरही बाकल, देवरीमंगेला, गुरजीकला, बगैहा, देवगांव ,हरद्वारा, पडरभटा, भूला

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम