Site icon Yashbharat.com

Katni Breaking एक नाबालिग सहित तीन लोग गिरफ्तार, कैमोर पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी

       

Katni Breaking, विवेक शुक्ला । कैमोर थाना अंतर्गत ग्राम अमेहटा निवासी 35 वर्षीय रामभान दाहिया की नृशंस हत्या तथा लाश जलाने के मामले में पुलिस ने आरोपियों का सुराग लगाते हुए उन्हे गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एक नाबालिग सहित तीन लोगों को हत्या व साक्ष्य छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

रामभान का शव लापता होने के बाद झुकेही स्थित सुखी नहर के अंदर अधजली हालत में बरामद किया गया था। पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियोंं ने जुएं में मिली हार का बदला लेने के लिए रामभान की हत्या की और फिर साक्ष्य छिपाने लाश को पेट्रोल छिडक़कर आग लगा दी।

इस पूरे मामले का पर्दाफाश आज दोपहर दो बजे पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन कंट्रोल में आयोजित पत्रकारवार्ता में करेंगे। गौरतलब है कि ग्राम अमेहटा निवासी 35 वर्षीय रामभान दहिया बीती मंगलवार से अपनी गाड़ी के साथ लापता था। युवक की गाड़ी कैमोर मार्ग में खड़ी मिली तो शव मैहर जिले के झुकेही चौकी अंतर्गत बनी सुखी नहर के पर अधजली हालत में मिली। रामभान दहिया की हत्या से बौखलाए परिजनों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण सडक़ों पर उतर आए।

अमेहटा मुख्यमार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इसकी जानकारी लगते ही तीन थानों की पुलिस एसडीओपी कृष्णपाल सिंह के साथ मौके पर पहुंची। परिजनों को शांत कराने की कोशिश की गई। हालांकि परिजन आरोपियों के घर गिराने के साथ उन्हें फांसी की सजा दिए जाने की मांग पर अड़े रहे।

पुलिस अधिकारियों की काफी समझाईश के बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ और पुलिस ने शवपरीक्षण कराते हुए अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध हत्या व साक्ष्य छिपाने का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की। जिसमें पुलिस को सफलता मिल गई और पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वजह पैसों का लेन-देन बताया जा रहा है। बताया जाता है कि जुएं में मिली हार का बदला लेने के लिए आरोपियों ने रामभान की हत्या की और फिर लाश पर पेट्रोल छिडक़कर आग के हवाले कर दिया।

Exit mobile version