Breaking
14 Mar 2025, Fri

Katni Breaking Lokayukt Trap कटनी में रिश्वत खोर GST का बाबू 5000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

...

Katni Breaking Lokayukt Trap रिश्वत खोर GST का बाबू 5000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार होने की खबर मिली है। बाबू का नाम नन्दकिशोर गर्ग है। जबलपुर लोकायुक्त की यह कार्रवाई सुबह सुबह एमपीईबी के रेस्ट हाउस में आगे की कार्रवाई की गई। मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर लोकायुक्त के हत्थे रिश्वत खोर GST का बाबू 5000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ। बाबू ने जीएसटी कम करने के लिए एक व्यक्ति से रुपयों की मांग की थी।

आवेदक दिलराज किशोर अग्रवाल से अनावेदक नंदकिशोर गर्ग सहायक ग्रेड तीन वाणिज्य करअधिकारी कार्यालय व्रत दो कटनी ने रिश्वत की मांग की थी। आज 23 /12/2023 को 5000 रुपये की घूस लेते नन्दकिशोर को रंगे हाथ लोकायुक्त ने पकड़ा। कटनी मैहर चाका बाईपास के पास यह ट्रैपिंग बताई गई।

मिली जानकारी के अनुसार आवेदक दिलराज किशोर अग्रवाल की किराना दुकान है जिस पर जीएसटी का छापा नहीं डालने के लिए अनावेदक द्वारा प्रत्येक माह ₹5000 की राशि की मांग की गई थी आज दिनांक को प्रथम किश्त ₹5000लेते हुए अनावेदक को रंगे हाथों पकड़ा।

 
इसे भी पढ़ें-  100 साल बाद मीन राशि में बन रहा सप्तग्रही योग, इन तीन राशियों को होगा सबसे ज्यादा फायदा

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम