Breaking
14 Mar 2025, Fri

Katni हुकुमचंद जैन बंगला मंदिर का पंचकल्यायंक कार्यक्रम श्रद्धा आस्था उत्साह के साथ सम्पन्न

...

कटनी। हुकुमचंद जैन बंगला मंदिर का पंचकल्यायंक कार्यक्रम सआनंन्द सम्पन्न। मुनि श्री निष्कम सागर जी ने अपने प्रवचन में बताया कि आज जो पंच कल्यायंक प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए 5 श्रीजी विराजमान कराए थे उन श्रीजी को पूरे साज सम्मान के साथ बड़े मंदिर जी मे विराजमान किया। घट यात्रा के लिए  ससम्मान से भगवान नेमिनाथ  भगवान को से लेकर आये थे, उसी सम्मान पूर्वक हमारे कार्य के लिये लेकर आये थे और हमारा कार्यक्रम  सम्पन्न हुआ।

भगवान श्रीजी को विनय पूर्वक, मस्तकाअभिषेक, शांति धारा कराकर अपने स्थान पर विराजमान किया। यह कार्यक्रम बंगला मंदिर स्थित चन्द्रा प्रभु जिनालय जो कि स्व सेठ हुकुमचंद बंगला वालों के ये भाव थे कि ये मंदिर बहुत बड़ा मंदिर बने और उनके ही अनुकूल यह बड़ा मंदिर बना और बड़े मंदिर का बड़ा पंच कल्यायंक आचार्य गुरुवर विधासागर के आशीर्वाद से मुनि संघ समता सागर  के सानिध्य में में हुआ। इस कार्यक्रम में समाज की संस्थाएं, युवा मंडल, बालिका मंडल सकल जैन समाज का सहयोग रहा। कार्यक्रम में जैन समाज का ही नही सारे कटनी शहर और कटनी शहर के आसपास के सभी लोगो का था। हम लोगों ने विश्व शांति महायज्ञ की कामना की। विश्व मे भी शांति हो इस उद्देश्य से भी कार्यक्रम किया गया था। अंतिम दिन तो इतिहास रचा गया है इतने बड़े रुप में जुलूस की संयोजना रची गई जुलूस ही काफी व्रहद था। जिससे जैन धर्म की पताका फैलाई गई।

ऐसे ही कार्यक्रम समाज मे होते रहे ऐसे कार्यक्रम से हमारे समाज मे सुख शान्ति सम्र्डरद्ध आती है सभी लोगो को संतों का आशीर्वाद है और अभी बंगला परिवार के लिए भी आशीर्वाद है खास तौर पर कक्का के लिए भी आशीर्वाद है। ये राजनीतिज्ञ में है,लेकिन राजनीति के साथ-साथ ये धर्म में भी आगे रहे है आगे इनकी धर्म के प्रति रुचि रहेगी।

इसे भी पढ़ें-  Women's Day Special: बॉलीवुड का यादगार डायलॉग: "हवा में उड़ता जाए, मैं 21वीं सदी की लड़की हूं

राकेश जैन कक्का ने बताया कि हुकुमचंद जैन बंगला मंदिर में सुबह मुनि श्री निष्कम्प सागर जी, एलक श्री निश्चय सागर जी ने श्रीजी भगवान का मस्तिका अभिषेक, शांति धारा के बाद पालकी में भगवान श्रीजी की शोभा यात्रा निकाली गई जो नई बस्ती बंगला मंदिर से गर्ग चौराहा, घन्टाघर, झंडा बाजार बड़े मंदिर पहुंचा रास्ते मे भगवान श्रीजी की आरती उतारी गई।

जुलूस के साथ मे जैन समाज के बंगला मंदिर अध्यक्ष विजय कुमार जैन,जैन समाज अध्यक्ष संजय जैन,राकेश जैन कक्का,राजकुमार जैन कलर लेब पप्पू जैन कोयला,संजय जैन,अजीत जैन,पंडित शैलेन्द्र जैन,पंडित विकास जैन,मनीष जैन बड्डे,विमल जैन,रज्जन जैन,मनीष जैन पिंटू,प्रवीण जैन,ऋषभ जैन,शरत जैन,चक्रेश जैन,आदित्य जैन,आराधना जैन,अशोक जैन,शैली जैन,सिद्धार्थ जैन,कपिल जैन,इत्यादि बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग उपस्थित थे।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम