Breaking
14 Mar 2025, Fri

Katni हार जीत का दांव लगाने वालों के खिलाफ पुलिस का एक्शन, कई जुआड़ी गिरफ्तार

...

Katni हार जीत का दांव लगाने वालों के खिलाफ कटनी की स्लीमनाबाद पुलिस के एक्शन में कई जुआड़ी गिरफ्तार हुए। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशानुसार व अति. पु.अधी मनोज केडिया तथा अनु. अधि. (पुलिस) स्‍लीमनाबाद अखिलेश गौर के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी स्‍लीमनाबाद अखलेश दाहिया व टीम द्वारा जुआ के फड से जुआ खेलने वाले आरोपियो को पकड़ा जाकर 15 हजार 300 रूपये एवं 52 तास के पत्‍ते जप्त किये गये है।

थाना प्रभारी स्‍लीमनाबाद अखिलेश दाहिया ने बताया कि दिनांक 17-09-2023 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खड़रा मे रोड़ के पास कुछ लोग रूपये-पैसो का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है।

सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहा ग्राम खड़रा मे रोड़ के पास देखा कि कुछ लोग जुआ खेल रहे तब घेराबंदी किया जो 1आयुष त्रिपाठी पिता अशोक त्रिपाठी उम्र 24 साल 2 सतीष जैन पिता स्व. हेमचंद जैन उम्र 61 साल दोनो निवासी निवासी खितौला थाना खितौला जिला जबलपुर को घेराबंदी कर तास पत्‍तो से हारजीत का दाव लगाकरर जुआा खेलते पकडा गया जिनके फड एवं पास 15,300/- रूपये एवं 52 तास पत्‍ते जप्‍त करते हुये आरोपियो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्‍ट के तहत कार्यवाही की गई।

इस कार्रवाई में उपनिरी. संतराम यादव, प्रआर 699 अंजनी मिश्रा, प्रआर 159 कोदूलाल पटेल ,आर. 05 बृजेश सिंह ,आर. 399 रजनीश तेकाम आर. 138 सोने सिंह , आर. 691 दुर्गेश विश्वकर्मा ,आर. 340 मनीष पटेल , आर. 01 राजा साहू की सराहनीय भूमिका रही।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम